खुली किस्मत, अब रैंप पर जलवा बिखेरेंगी बिग बॉस 11 की ड्रामा क्वीन हिना खान

By: Priyanka Maheshwari Thu, 01 Feb 2018 3:45:24

खुली किस्मत, अब रैंप पर जलवा बिखेरेंगी बिग बॉस 11 की ड्रामा क्वीन हिना खान

बिग बॉस 11 के घर से बाहर निकलने के बाद कंटेस्टेंट्स की किस्मत का पिटारा खुल गया है। रियलिटी शो में 'आवाम' की पसंद अर्शी खान 'खतरों की खिलाड़ी' में नजर आएंगी तो वहीं लव त्यागी 'स्प्लिट्सविला' में रोमांस करते दिखेंगे। अब बिग बॉस 11 की ड्रामा क्वीन हिना खान की किस्मत खुल गई है, हिना खान कोलकाता के परिधान ब्रांड ओसा के शोस्टॉपर के रूप में लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) समर/रिजॉर्ट 2018 में रैंप पर अपने जलवे बिखेंगी। गुरुवार को जारी बयान के मुताबिक, फैशपरस्त और नए युग की स्टाइल आइकन, 'बिग बॉस' की फाइनलिस्ट हिना खान, लैक्मे फैशन वीक में आदर्श द्वारा प्रवर्तित कोलकाता स्थित ब्रांड ओसा के लिए रैंप पर वॉक करेंगी।

bigg boss,hina khan,lakme fashion week ,बिग बॉस,हिना खान,लैक्मे फैशन वीक

इस शो का शीर्षक 'शोरूम एडिट' होगा। हिना ऐसी आउटफिट में रैंप पर उतरेंगी, जिसमें अच्छी कढ़ाई, आकर्षक, अच्छी बुनाई और सुंदर रंग शामिल हैं। इस मंच पर स्वरा भास्कर, निम्रत कौर और सागरिका घाटगे भी अपने जलवे बिखेरेंगी।

बता दे, बिग बॉस 11 की फर्स्ट रनर अप रहीं हिना खान सबसे ज्यादा विवादों में रहीं। हिना टॉप 2 में शामिल हुईं लेकिन अपनी निगेटिव पब्लिसिटी की वजह से विनर नहीं बन पाईं। फिनाले के दिन बाहर आने के बाद वो मीडिया से मुखातिब हुई थीं। इसके बाद उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर दिखी थीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com