बिग बॉस 11 : गर्लफ्रेंड बंदगी ने कह दी इतनी बड़ी बात, पुनीश को लेकर आना चाहिए पैसों से भरा ब्रीफकेस

By: Priyanka Maheshwari Wed, 10 Jan 2018 8:10:41

बिग बॉस 11 : गर्लफ्रेंड बंदगी ने कह दी इतनी बड़ी बात, पुनीश को लेकर आना चाहिए पैसों से भरा ब्रीफकेस

इस रविवार बिग बॉस 11 का फिनाले आयोजित किया जाएगा। उससे पहले घर में कुछ न कुछ नया किया जा रहा है। इसी के चलते पहले घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। इसके बाद अर्शी खान को एक टास्क के लिए घर में वापिस भेजा गया। टास्क पूरा कर अब अर्शी मुंबई लौट चुकी हैं। वही मिड वीक एविक्शन में आकाश डडलानी घर से बाहर हो चुके है। अब बात करें तो शो में सिर्फ कुल चार कंटेस्टेंटस बचे है जो ट्राफी और धनराशि के लिए अपनी आखरी जंग लड़ रहे है। पुनीश शर्मा, शिल्पा शिंदे, हिना खान और विकास गुप्ता अब फिनाले के आखिरी प्रतियोगी हैं। वही घर में बचे टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को लेकर उनके फैंस और सेलेब्स कई तरह की बाते कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं कई लोग तो उन्हें हिदायत देते भी नजर आ रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं बिग बॉस 11 की एक्स कंटेस्टेंट और पुनीश की गर्लफ्रेंड बंदगी कालरा।

हाल ही में बॉलीवुड लाइफ से बातचीत के दौरान बंदगी ने बताया कि आकाश को लेकर काफी दुखी हूँ लेकिन पुनीश को टॉप 4 में देखकर काफी खुश हूँ। लेकिन वो पुनीश को एक हिदायत देती है वो कहती है कि पुनीश को पैसें लेकर घर छोड़ देना चाहिए और पैसों से भरा रीफकेस हाथ में लेकर शो को छोड़ दे। बंदगी ने साफ कहा है कि वो हिना, शिल्पा और विकास को बिग बॉस 11 के विजेता के रूप में मजबूत दावेदार मानती हैं। हालांकि वह नहीं चाहती की पुनीश घर से खाली हाथ वापस आएं।

आपको बता दें कि बिग बॉस 11 की एक्स कंटेस्टेंट बंदगी कालरा को बॉलीवुड में एक फिल्म मिली है। फिल्म में वह रेडियो जॉकी के रोल में नजर आएंगी। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है। बंदगी हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं लेकिन पेशे से वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com