बिग बॉस 11 : आकाश के कहने पर अर्शी हुईं 'क्लीवेज' दिखाने को झट से तैयार

By: Priyanka Maheshwari Tue, 07 Nov 2017 10:59:38

बिग बॉस 11 : आकाश के कहने पर अर्शी हुईं 'क्लीवेज' दिखाने को झट से तैयार

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 में पुनीश-बंदगी का रोमांस और घरवालों का लड़ाई-झगड़ा रोज देखते होंगे। वही अर्शी अपनी अदाओं के जलवे बिखेरती रहती है। घर के पुरुषो के साथ फ़्लर्ट करना अर्शी के लिए आम बात है परन्तु इस बार तो अर्शी ने हद ही पार कर दी।

हुआ हूँ, कि बिग बॉस के घर से एक विडियो वायरल हुआ है जिसमे अर्शी, पुनीश और आकाश घर में आपस में खूब मस्ती करते नजर आ रहे है। अर्शी बेहद सेक्सी अंदाज में गाना 'जवानी से अब जंग होने लगी' पर डांस करती नज़र आरही है। उनके साथ पुनीश और आकाश भी ताल-ताल से मिला रहे थे। अर्शी जब आकाश के साथ डांस कर रही थीं तो आकाश अपनी आंखों पर कंट्रोल नहीं कर पाए और अर्शी के इस अंग को नाचते-नाचते देखने लगे। इस पर अर्शी ने आकाश से कहा कि यहां नहीं देख, आंखों में देख। इसके बाद तो पुनीश ने जैसे ही गाना बंद किया अर्शी एक बार फिर आकाश का शाट्स खिंचती नजर आईं। इस पर आकाश फिर एक बार हक्का-बक्का रह गए।

लेकिन आकाश ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और अर्शी को मूड में देख क्लीवेज दिखाने को बोला। आकाश की बात सुन अर्शी थोड़ी देर तो शांत रहती हैं फिर अपनी कुर्ती के ऊपर का एक बटन तोड़ देती हैं। अर्शी को ऐसा करता देख बंदगी कहती है तुम लोग एन्जॉय करों और वहां से चली जाती हैं। बंदगी के जातें वक़्त पुनीष कहता है की ऐसा एंजोयमेंट हो रहा हाँ न लाइफ में नहीं हुआ हो। लगता है बंदगी को पुनीष के साथ देख जलन होने लगी है वही अर्शी को भी समझ में आता है कि शायद उन्होंने कुछ गलत कर दिया है इसलिए वो भी ये कहते हुए वहां से चली जाती हैं कि सलमान बहुत मारेगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com