बिग बॉस 11 : शिल्पा शिंदे के साथ अपने रिश्तें को लेकर अर्शी खान ने बोली इतनी बड़ी बात

By: Priyanka Maheshwari Mon, 25 Dec 2017 11:48:36

बिग बॉस 11 : शिल्पा शिंदे के साथ अपने रिश्तें को लेकर अर्शी खान ने बोली इतनी बड़ी बात

बिग बॉस में सबसें कम वोट मिलने के चलतें पिछले हफ्तें अर्शी खान को घर से बेघर कर दिया गया है। अर्शी के एलिमिनेशन से घरवालों और दर्शकों को काफी हैरानी हुई है। उम्मीद यह लगाईं जा रही थी की पुनीश शर्मा या आकाश ददलानी में से कोई एक बाहर हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अर्शी खान ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि "इस फैसले से निराश हैं, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि वह फिनाले तक पहुंच जाहुंगी।"

इंटरव्यू के दौरान जब उनसें पुछा गया कि शो पर उनकी शिल्पा शिंदे के साथ लड़ाई असली थी या फिर वो सिर्फ टीआरपी पाने के लिए ऐसा करती थीं ? तो उन्होंने बताया, 'मैंने शिल्पा को पहले भी एक नाम दिया है फ्लिप…., वो फ्लिप हो जाती थीं। मैं जब वहां पर रही तो मुझे पता चला कि जो कलाकार होता है वो कहीं न कहीं इन्सिक्योर होता है। उन्हें ऐसा लगता था कि अर्शी मेरे साथ रहकर कहीं मुझसे ज्यादा फुटेज न खा जाये। पुनीश और बंदगी ने भी उनसे यह बात बोली थी। मेरा दिल बहुत साफ था। मैंने उनके साथ जो रिश्ता बनाया था, वो कभी भी टीआरपी या फुटेज के लिए नहीं था। मैंने उनको दिल से मां माना था। लेकिन उन्होंने कुछ हरकतें ऐसी की थीं, जैसे वो बुरा बोल जाती थीं। घटिया बोल देती थीं, खराब हो तुम, ऐसी हो तुम.. वैसी हो तुम, तो खराब लगता था। मेरे जब-जब आंसू निकले तो शिल्पा मेरे पास नहीं आयीं, उस चीज का मुझे बहुत बुरा लगा।'

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अर्शी ने बताया कि, 'जब शिल्पा शिंदे जेल में गईं तो मैंने एक बेटी की तरह उनका ख्याल रखा लेकिन जब-जब मैं जेल गई तो उन्होंने कभी भी मुझसे खाने के लिए नहीं पूछा। जो बात मुझे बहुत खली।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com