ग्रैंड फिनाले के लिए सजने-संवरने लगीं अर्शी खान, इस रंग की ड्रेस पहन दिखाएगी जलवे

By: Priyanka Maheshwari Thu, 11 Jan 2018 6:26:08

ग्रैंड फिनाले के लिए सजने-संवरने लगीं अर्शी खान, इस रंग की ड्रेस पहन दिखाएगी जलवे

बिग बॉस का 11वें सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। रविवार को होने वाले इसके ग्रैंड फिनाले के साथ ही इस सीजन के चैंपियन का फैसला भी हो जाएगा। इस फिनाले के लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। जिसके लिए अपनी अदाओं का जलवा दिखाने वाली अर्शी खान एक बार फिर शो में दिखने वाली है। जिसके लिए अर्शी फिनाले की तैयारियों में जुट भी गई हैं। वह फिनाले की परफॉर्मंस के लिए खूब सज-धज रही हैं, और डांस से लेकर हर तरह के परफेक्शन में लगी हैं। बता दें कि अर्शी खान ने अपने बालों पर कलर लगवाया है। वे फिनाले में लाल रंग की ड्रेस पहनने जा रही हैं। हेयरस्टाइल बनवाने की फोटो आज ही की है। बता दें कि कल यानि कि 10 जनवरी को अर्शी खान डांस प्रेक्टिस करती नजर आई थी। इतना ही नहीं हाल ही में अर्शी खान की हितेन के साथ एक तस्वीर सामने आई थी। याद हो तो अर्शी खान बिग बॉस के घर में हितेन तेजवानी पर मरती थी। लेकिन हितेन ने कभी-भी उन्हें हरी झंडी नहीं दिखाई। अर्शी खान शो के 12वें हफ्ते में आउट हो गई थी। बता दें कि उनका एविक्शन चौंकाने वाला था। लेकिन एकाएक गिरते वोटिंग के चलते अर्शी खान को बिग बॉस का घर छोड़ मायूस होकर जाना पड़ा।

bigg boss 11,Salman Khan,arshi khan,tv show,reality tv show,entertainment,gossips ,बिग बॉस,सलमान खान,अर्शी खान

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com