‘फ्लिप’ के जरिये डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आए बिजॉय नाम्बियार, इरोज नाउ से मिलाया हाथ

By: Priyanka Maheshwari Tue, 12 Mar 2019 10:45:41

‘फ्लिप’ के जरिये डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आए बिजॉय नाम्बियार, इरोज नाउ से मिलाया हाथ

हिन्दी फिल्म उद्योग को ‘शैतान’, ‘डेविड’ और ‘वजीर’ जैसी फिल्में देने वाले निर्माता निर्देशक लेखक बिजॉय नाम्बियार ने अब वेब दुनिया में अपने कदम रखे हैं। पिछले तीन सालों में सिर्फ दो फिल्मों का निर्देशन, एक का निर्माण और एक का लेखन करने वाले इस फिल्मकार ने वेब दुनिया में इरोज नाउ से हाथ मिलाया है। वेब जगत में अपने सफर की शुरुआत को लेकर बिजॉय का कहना है कि वेब जगत को लेकर मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं और अधिकतर फिल्मकारों की तरह हम भी इसमें प्रवेश करने का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि यह मंच हमें सभी तरह की कहानियां बताने का एक मंच प्रदान करता है, जिसे कभी-कभार फीचर फिल्म प्रारूप में बताना संभव नहीं हो पाता है। एक फिल्मकार के रूप में इसे तलाशना बहुत ही ज्यादा स्वतंत्र है।

डिजिटल प्लेटफॉर्म को लेकर उनका कहना है कि विभिन्न तरीकों से प्रयास करना व कहानियां बतलाना और दर्शकों के साथ जुडऩे का प्रयास करना इसकी ताकत है, जो कि हम फीचर फिल्म प्रारूप में नहीं कर पाते हैं। ‘वजीर’ निर्देशक की पहली डिजिटल फिल्म ‘फ्लिप’ का जल्द ही ‘इरोज नाउ’ पर प्रीमियर होगा।

अपनी इस फिल्म के बारे मे मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने ‘फ्लिप’ को एक फीचर फिल्म की तरह ही अप्रोच किया। मैंने इसे बनाते वक्त कभी नहीं सोचा कि मैं कोई डिजिटल फिल्म बना रहा हूं। मुझे इसके प्रति एक अलग तरह की संवेदनशीलता अपनानी चाहिए थी। मैं हर कहानी को ऐसे बनाता हूं जैसे मैं कोई लघु फीचर फिल्म बना रहा हूं। मुझे लगता है कि ये मुझे कहानी को आकार देने में मदद करता है..ये कोई लंबा प्रारूप शो नहीं है। हर एपिसोड एक नई कहानी है। ‘फ्लिप’ चार छोटी कहानियों की एक सीरीज है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com