वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज

By: Ankur Mon, 25 Dec 2017 3:58:26

वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज

एकदिवसीय क्रिकेट में T20 की तुलना में इतने छक्के देखने को नहीं मिलते। लेकिन वनडे क्रिकेट की कुछ पारियां ऐसी होती हैं जो T20 क्रिकेट से कम नहीं होती। इन पारियों में जो छक्के लगते हैं वो देखने लायक होते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसे बल्लेबाजों की जानकारी जिन्होनें वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के अपने नाम किये...

batsman hits maximum sixes in one session,one day international cricket match,ab de villiars,chris gayle,rohit sharma,shane watson,corey anderson ,वनडे क्रिकेट,बल्लेबाज

* एबी डीविलियर्स (16 छक्के) :

एबी डीविलियर्स ने यह पारी वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहानसबर्ग में खेली थी। दक्षिण अफ्रीका के बैट्समैन और ओडीआई साइड के मौजूदा कैप्टन एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में सबसे तेज 100 और सबसे तेज एकदिवसीय अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया था। एबी डीविलियर्स ने सिर्फ 44 गेंद में 149 रन बनाए थे। एबी ने अपने ऐतिहासिक पारी के दौरान 16 बड़े छक्के और 9 चोके मारे थे।

batsman hits maximum sixes in one session,one day international cricket match,ab de villiars,chris gayle,rohit sharma,shane watson,corey anderson ,वनडे क्रिकेट,बल्लेबाज

* क्रिस गेल (16 छक्के) :

क्रिस गेल ने विश्व कप 2015 के दौरान वनडे क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक बनाया। इस मैच में गेल ने जिंबाब्वे गेंदबाजों को मैदान के हर कोने में शॉट लगाते हुए 147 गेंदों में 215 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान गेल ने 16 छक्के जड़े। इस मैच में गेल ने जिंबाब्वे के गेंदबाज सीन विलियम्स और कमूंगोजी की गेंदों पर सबसे ज्यादा 4-4 छक्के जड़े।

batsman hits maximum sixes in one session,one day international cricket match,ab de villiars,chris gayle,rohit sharma,shane watson,corey anderson ,वनडे क्रिकेट,बल्लेबाज

* रोहित शर्मा :

रोहित शर्मा ने इस मैच में एकदिवसीय मैचों में अपना तीसरा दोहरा शतक लगाया और शेन वॉटसन का एक पारी में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड तोडा था। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इस मैच में 383 रन बनाये थे। रोहित शर्मा ने मैच के अंतिम ओवर में आउट होने से पहले 16 छक्कों और 12 चौके के मदद से 158 गेंदों में 209 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉल्कनर के शतक (116) के बावजूद भारत ने इस मैच को 57 रनों से जीत लिया था।

batsman hits maximum sixes in one session,one day international cricket match,ab de villiars,chris gayle,rohit sharma,shane watson,corey anderson ,वनडे क्रिकेट,बल्लेबाज

* शेन वाटसन (15 छक्के) :

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन ने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी 185 रनों की पारी के दौरान 15 छक्के जड़े। वाटसन की इस विध्वंसक बल्लेबाजी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के 230 रनों के लक्ष्य को मात्र 26 ओवर में हासिल कर लिया। वाटसन दुनिया के सबसे पहले बल्लेबाज थे जिन्होने एक पारी में 15 छक्के जमाने का कारनामा किया था।

batsman hits maximum sixes in one session,one day international cricket match,ab de villiars,chris gayle,rohit sharma,shane watson,corey anderson ,वनडे क्रिकेट,बल्लेबाज

* कोरी एंडरसन (14 छक्के) :

एबी डीविलियर्स से पहले एकदिवसीय मैच में सबसे तेज शतक मरने का रिकॉर्ड कोरी एंडरसन के नाम था। कोरी एंडरसन ने यह रिकॉर्ड इसी मैच में बनाया था। कोरी एंडरसन ने इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 131 रन मात्र 47 गेंदों में बनाये थे और कोरी एंडरसन ने अपना शतक मात्र 100 गेंदों में बना डाला था। अपनी इस तुफानी पारी के दोरान कोरी एंडरसन ने 14 विशाल छक्के और 6 चौके मारे थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com