प्रियंका नहीं कर सकती सुपर हीरो ‘कमाला खान’ का रोल, जो रूसो की किसी एक्शन फिल्म में आ सकती हैं नजर
By: Geeta Thu, 04 Apr 2019 2:37:42
हाल ही में ‘एवेंजर्स (Avengers)’ के निर्देशक अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में भारत आए थे। मुम्बई में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने अपनी फिल्म के प्रति भारतीय दर्शकों की दीवानगी का जिक्र करने के साथ ही इस बात का खुलासा भी किया कि उनकी भारतीय सिने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की एक प्रोजेक्ट पर बातचीत चल रही है। हो सकता है वो मार्वल स्टूडियो की किसी फिल्म में सुपर हीरो का किरदार निभाते नजर आएं। प्रियंका अब ग्लोबल स्टेट्स की ओर बढ़ चुकी हैं। मुझे लगता है कि वह बेहतरीन (अदाकारा) हैं। मैं उनके साथ काम करना चाहूंगा। मैं मुस्कुरा रहा हूँ, क्योंकि ऑलरेडी एक प्रोजेक्ट को लेकर हमारी बातचीत चल रही है। वह प्रोजेक्ट क्या है, यह मैं अभी नहीं बताऊंगा।’
जो रूसो के इस बयान के बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका मार्वल स्टूडियो की अगली कड़ी में ‘कमाला खान’ का रोल कर सकती हैं। यह मार्वल कॉमिक्स की पहली फिक्शनल मुस्लिम फीमेल सुपरहीरो है। हालांकि, प्रियंका (Priyanka Chopra) इस रोल को करने में रूचि नहीं ले रही हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रियंका (Priyanka Chopra) अपनी उम्र के अनुसार रोल करने में यकीन रखती हैं। कमाला खान टीनएजर्स की सुपरहीरो हैं। इसके साथ ही उसकी पहचान भी स्पॉटलाइट में रही है, क्योंकि वह पाकिस्तानी अमेरिकन है। प्रियंका जानती हैं कि वह रोल में मिसफिट होंगी और वे इस रोल को करके आलोचनाओं का शिकार नहीं होना चाहती। इसलिए अभी यह साफ नहीं है कि प्रियंका (Priyanka Chopra) रूसो ब्रदर्स के निर्देशन में बनने वाली किसी सुपर हीरो फ्रेंचाइजी का हिस्सा होंगी या नहीं, लेकिन वे रूसो की किसी एक्शन फिल्म में जरूर दिख सकती हैं।