छोटे परदे से लेकर बड़े परदे तक अपना दमखम दिखाने वाले शाहरूख खान से जुड़ीं कुछ रोचक बातें

By: Ankur Sun, 31 Dec 2017 02:01:57

छोटे परदे से लेकर बड़े परदे तक अपना दमखम दिखाने वाले शाहरूख खान से जुड़ीं कुछ रोचक बातें

बॉलीवुड के किंग खान अर्थात 'शाहरुख़ खान' को कौन नहीं जानता। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक इनकी फेन फॉलोइंग हैं। छोटे परदे से लेकर बड़े परदे तक अपना दमखम दिखाने वाले शाहरूख खान ने अपने जीवन में बहुत उचाईयों को छुआ हैं। वे अपनी एक्टिंग के साथ गोरी के साथ अपनी लव लाइफ के लिए भी जाने गए। किंग खान की दीवानगी को देखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं शाहरूख खान से जुड़े कुछ तथ्य के बारे में।

* शाहरुख खान ने गौरी को पहली बार 1984 में दिल्ली के पंचशील क्लब में चल रही एक पार्टी में देखा था। उस समय शाहरुख खान 19 के थे, और गौरी की उम्र भी 14 साल थी।

* दोनों की शादी की बात जब घरवालों को पता चली, तब उन्हें दोनों की शादी के लिए मानना ही पडा। बाद में दोनों की शादी दो बार फिर हुई, एक बार हिन्दू धर्म के अनुसार और एक बार मुस्लिम धर्म के अनुसार। इस तरह दोनों की तीन बार शादी हुई।

* परदे पर शाहरुख़ खान कितने भी जवान दिखते हो लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी उम्र 52 से भी ज़्यादा है।

* शाहरुख खान को “बॉलीवुड का बादशाह”, “किंग खान”, “रोमांस किंग” और किंग ऑफ़ बॉलीवुड नामों से भी पुकारा जाता है।

* बड़े परदे के साथ-साथ शाहरुख़ छोटे पर्दे पर कौन बनेगा करोड़पति का एक सीजन, क्या आप पांचवी पास से तेज हैं, जोर का झटका और सबसे शाणा कौन जैसे शोज भी कर चुके है।

amazing facts about shahrukh khan,bollywood,shahrukh khan,king khan,gossips,entertainment ,शाहरूख खान से जुड़े रोचक तथ्य

* शाहरुख़ द्वारा दोनों हाथों को फैला के किए जाने वाला स्टेप आज एक ‘सिग्नेचर स्टेप’ बन चुका है। जो पूरी दुनिया में मशहूर है।

* आपको यह जानकार हैरानी होंगी की फिल्म ‘डर’ में निभाए गए शाहरुख़ के जुनूनी आशिक के किरदार का लोगों पर ऐसा असर हुआ कि उस समय कई लड़के, लड़कियों को फोन कर के डराने लगे थे।

* शाहरुख़ की सुपरहिट फिल्मों में से एक फिल्म ‘माय नेम इज खान’ बर्लिन में मात्र 4 सेकेंड के अंदर हाऊसफुल हो गई थी और सारे टिकट्स बुक हो गए थे।

* फिल्मों के साथ साथ शाहरूख आईपीएल(IPL) में टीम कोलकाता नाईट राईडर्स के सह-मालिक भी हैं। आपको बता दे की यह टीम सन् 2012 और सन् 2014 में आईपीएल का खिताब जीतकर चैंपियन भी बन चुकी है। शाहरुख़ कोलकाता शहर के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

* शाहरुख़ खान के ऊपर डाक्युमेंट्री भी बन चुकी है जिनका नाम है- “द इनर एंड आऊटर वर्ल्ड ऑफ शाहरूख खान” और “लिविंग विद द सुपरस्टार-शाहरूख खान”।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com