कश्मीरी गर्ल के किरादर मे नज़र आएंगी आलिया
By: Megha Mon, 05 June 2017 2:05:15
पिछले साल आई उड़ता पंजाब मे एक बिहारी लड़की का किरदार निभाकर आलिया भट ने सबको हैरान कर दिया था I उनके इस किरदार की लोगो ने खूब तारीफ की थी I गौरतलब है की आलिया अब एक कश्मीरी लड्की का किरदार निभाने जा रही है I आलिया हरिन्दर सिंह की किताब 'कालिंग सहमत' पर आधारित मेघना गुलजार की अगली फिल्म मे नजर आ सकती है I बताया जा रहा है की यह फिल्म एक कश्मीरी महिला की कहा है जिसकी शादी सीमा पर एक सैन्य अधिकारी से होती है I
जिसने 1971 मे भारत और पाकिस्तान के युद्ध के दौरान भारत की खास खबरों को की जानकारी पाक को दी थी I इस फिल्म मे आलिया के साथ अभिनेता के रूप मे विकी कोशल हो सकते है I इस फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है लेकिन इसे धर्मा प्रोड्क्शन और जंगली पिक्चर्स साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।लेकिन हमें अभी उनके साथ डेट्स फाइनल करनी है।