राजामौली की ‘आरआरआर’ में आलिया भट्ट के साथ अजय देवगन भी हुए शामिल, बॉयोपिक फिल्म में होगा घमासान
By: Geeta Thu, 14 Mar 2019 5:37:30
भारतीय सिने इतिहास को अपनी फिल्म ‘बाहुबली (Bahubali)’ से बदलने वाले निर्देशक एस.एस. राजामौली (S.S. Rajamouli) एक बार फिर से मैदान-ए-जंग में उतर चुके हैं। लगभग दो वर्ष की चुप्पी के बाद उन्होंने गत वर्ष नवम्बर में अपनी अगली फिल्म ‘आरआरआर (RRR)’ को शुरू किया है जो दो स्वतंत्रता सेनानियों की बॉयोपिक है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और रामचरण तेजा (Ram Charan Teja) एक साथ परदे पर धमाल मचाते नजर आएंगे।
राजामौली की यह फिल्म अभी से दर्शकों में जिज्ञासा जगा चुकी है। उनकी इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिन्दी और कन्नड भाषा में भी प्रदर्शित किया जाएगा। अपनी फिल्म को अखिल भारतीय छवि प्रदान करने के लिए उन्होंने इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को महत्त्वपूर्ण भूमिकाएँ अभिनीत करने के लिए जोड़ा है। अजय देवगन (Ajay Devgn) एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जो एक फ्लैशबैक सीक्वेंस में नजर आएंगे।
Today I feel truly truly grateful.. Cannot wait to begin this beautiful journey with this stellar cast and massive team.. thank you @ssrajamouli sir for giving me this opportunity to be directed by you.. 💃💃💃💃 #RRRPressMeet https://t.co/4LylrkDBr5
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 14, 2019
BIGGG NEWS... Ajay Devgn to play a prominent role in SS Rajamouli's upcoming film #RRR... Set in 1920s... A story based on two legendary freedom fighters... Stars Jr NTR and Ram Charan. #RRRPressMeet pic.twitter.com/5ds6bFHIDH
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 14, 2019
राजामौली की आगामी फिल्म आरआरआर अल्लूरी सीतारामाराजू और कोमाराम भीम इन दो वास्तविक स्वतंत्रता सेनानियों की एक काल्पनिक कहानी है। फिल्म को कई भाषाओं में बनाया जाएगा। ऐसे में प्रत्येक भाषा के लिए इस फिल्म का शीर्षक अलग होगा जिसके सुझाव के लिए उन्होंने अपने प्रशंसकों से भी मदद मांगी है। यानी अब प्रशंसक आरआारआर की प्रत्येक भाषा के लिए शीर्षक का सुझाव उन्हें दे सकते है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही आलिया भट्ट के किरदार का नाम सीता होगा जो राम चरण के ऑपोजिट नजर आएंगी। आलिया भट्ट फिल्म में बहुत ही अहम किरदार निभा रही हैं, जहां वह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मोड़ पर आती है और फिल्म का रुख बदल देती है।
अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अतिरिक्त राजामौली ने अपनी फिल्म में डेजी एडगर जोन्स (Daisy Edgar Jones) को भी शामिल किया है। यह सम्भवत: जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी। हालांकि अभी तक उनकी भूमिका के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। जूनियर एनटीआर फिल्म में कोमाराम भीम की भूमिका निभा रहे है, तो वही राम चरण तेजा फिल्म में अल्लुरी के किरदार में नजर आएंगे। राजामौली ने दोनों स्वतंत्रता सेनानियों के युवा दिनों का काल्पनिक निर्माण किया है। उनके अधेड़ उम्र के दिनों से हर कोई वाकिफ है लेकिन उनके युवा दिनों के बारे में हर कोई नहीं जानता है। ज्ञातव्य है कि फिल्म की कहानी वास्तविक जीवन के स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित है इसलिए फिल्म के निर्माण में गहन शोध किया गया है ताकि दर्शकों को संक्षेप जानकारी से रूबरू करवा सकें। ‘आरआरआर’ आगामी वर्ष 30 जुलाई को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म को बनाने में राजामौली 300 करोड़ की राशि व्यय कर रहे हैं।
Welcome, @DaisyEdgarJones to the Indian Cinema! Happy to have you play the female lead in our film. Looking forward to shooting with us! #RRRPressMeet #RRR @ssrajamouli @tarak9999 #RamCharan @dvvmovies @RRRMovie pic.twitter.com/LPQUnmlCjI
— RRR Movie (@RRRMovie) March 14, 2019