अपने वादे पूरा करते है मोदी जी, चाहती हूं दोबारा प्रधानमंत्री बनें : ईशा कोप्पिकर

By: Priyanka Maheshwari Tue, 05 Mar 2019 09:53:51

अपने वादे पूरा करते है मोदी जी, चाहती हूं दोबारा प्रधानमंत्री बनें : ईशा कोप्पिकर

अभिनेत्री से राजनेता बनीं ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) का कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और उन्होंने मुझे जनवरी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में महिला परिवहन इकाई की कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर शामिल होने के लिए प्रेरित किया है। एक्ट्रेस ने कहा "भाजपा हमारे देश की सत्तारूढ़ पार्टी है और पिछले पांच साल में मोदी ने देश की भलाई के लिए बहुत काम किए हैं। उनके विचारों ने मुझे पार्टी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। मैं चाहती हूं कि मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बनें। वे अपने वादे पूरे करते हैं।" उन्होंने कहा, "मैं हमेशा से समाज के लिए कुछ करना चाहती थी। मैंने प्रसिद्धि या सफलता जो भी है, सब जनता की वजह से कमाई है। इसलिए मुझे लगता है कि अब उन्हें वापस देने तथा राजनीति में जाकर समाजसेवा करने का समय आ गया है।"

भाजपा की महिला परिवहन इकाई के अध्यक्ष के तौर पर उनकी योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह देश में और ज्यादा पिंक टैक्सी तथा महिला चालकों को लाने की योजना बना रही हैं।

उन्होंने कहा, "मैं दिल से नारीवादी हूं। मैं महिलाओं को ऊपर उठाने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ कोशिश करूंगी।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com