केंद्र सरकार की जल संरक्षण अभियान का चेहरा बनेंगे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी

By: Priyanka Maheshwari Sat, 09 Dec 2017 4:09:18

केंद्र सरकार की जल संरक्षण अभियान का चेहरा बनेंगे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी

कृषि पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब एक जल संरक्षण अभियान का चेहरा बनने जा रहे हैं, जो केंद्र सरकार की एक पहल है। बता दे, नवाजुद्दीन एक किसान भी रह चुके हैं, उन्हें जल संरक्षण के लिए किसानों द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी है।

देश में पानी की कमी और किसानों की समस्याओं को देखते हुए नवाजुद्दीन इस अभियान को अपना समर्थन देने के लिए तैयार हैं।

नवाजुद्दीन ने बताया, "हमें अपनी आदतों में बदलाव लाकर जल का संरक्षण शुरू करना होगा और इसकी शुरुआत हमारे घरों से होनी चाहिए।" उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना के रहने वाले नवाजुद्दीन ने कहा कि हम जल्दी ही कृषि में भी जल संरक्षण करने पर जोर देंगे।

इस अभियान से जुड़कर वह खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मंत्रालय ने मेरी कृषि पृष्ठभूमि और आम लोगों से मेरे जुड़ाव के आधार पर मुझे चुना है।"

nawazuddin siddiqui,central government,water conservation campaign,bollywood,bollywood news ,नवाजुद्दीन सिद्दीकी

वही अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक बार फिर अपनी बायोग्राफी 'An Ordinary Life ' को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, आजकल सच बोलना भारी पड़ रहा है। थोड़ा बोलो ज्यादा नहीं. मैंने सच पर आधारित एक किताब लिखी। लोगों को पसंद नहीं आई मुझे माफी मांगनी पड़ी।

बता दे, बायोग्राफी में नवाज एन कुछ महिलाओं के साथ अपने संबंध का जिक्र किया था। जिसें लेकर काफी विवाद हुआ। महिला आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। विवाद बढ़ता देख नवाज ने माफी मांगते हुए किताब को वापस लेने का फैसला किया है। शुक्रवार को दिल्ली में जश्न-ए-रेख्ता में शामिल होने आए नवाज ने अपनी फिल्म 'मंटो' पर बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। जश्न-ए-रेख्ता के कार्यक्रम में शबाना आजमी, इम्तियाज अली जैसी बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां भी शामिल हुईं।

nawazuddin siddiqui,central government,water conservation campaign,bollywood,bollywood news ,नवाजुद्दीन सिद्दीकी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com