‘भारत’ टीजर: काउंट डाउन शुरू, 4 दिन शेष, जुड़ा एक और सितारा

By: Geeta Tue, 22 Jan 2019 2:29:48

‘भारत’ टीजर: काउंट डाउन शुरू, 4 दिन शेष, जुड़ा एक और सितारा

पिछले डेढ़ वर्ष से मीडिया में चर्चा का विषय रही सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ के टीजर जारी होने का कम डाउन शुरू हो चुका है। इस फिल्म का टीजर 4 दिन बाद 26 जनवरी के दिन प्रदर्शित किया जाएगा। इसे लेकर दर्शकों में अभी से जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। एक तरफ जहाँ इसके टीजर को जारी करने की तैयारियाँ चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर इस फिल्म में सितारों का आगमन लगातार जारी है। हाल ही में इस फिल्म के लिए एक और सितारे को जोड़ा गया है, जिसे फिल्म में सलमान खान के साथ कई दृश्यों को शेयर करने का मौका मिला है। यह सितारा हैं चरित्र भूमिकाओं में नजर आने वाले बिजेन्द्र काला।

सलमान खान के साथ बिजेन्द्र काला ‘भारत’ में नजर आएंगे इस बात की जानकारी स्वयं काला ने ही मीडिया को दी है। उन्होंने हाल ही में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया है कि वे सलमान खान के साथ ‘भारत’ में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में ब्रिजेन्द्र सलमान की गैंग में नजर आएंगे, जोकि अबूधाबी में काम करेंगे। अपने किरदार के बारे में जानकारी देते हुए ब्रिजेन्द्र ने एक एजेंसी को जानकारी देते हुए कहा है कि अबू धाबी की एक फैक्ट्री में एक गैंग काम करेगी। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे मैं और सलमान पैसों के लिए जिंदगी में संघर्ष करते हैं। इस गैंग में सुनील ग्रोवर को मिलाकर कुल 5 से 6 लोग होंगे। ब्रिजेन्द्र ने आगे कहा है कि मेरे कई सीन सलमान के साथ ही है। यह एक महत्वपूर्ण फिल्म है और हर एक किरदार को काफी शानदार तरीके से लिखा गया है।

bharat trailer,Salman Khan,entertainment news ,सलमान खान, भारत टीजर, 26 जनवरी

ज्ञातव्य है कि ‘भारत’ साउथ कोरिया की फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का आधिकारिक रीमेक है। इस फिल्म में सलमान के अपोजिट कैटरीना कैफ नजर आएंगी। इसके अतिरिक्त इसमें जैकी श्रॉफ, तब्बू, दिशा पाटनी और आसिफ शेख जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्माण सलमान खान के बहन-बहनोई अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री कर रहे हैं। निर्देशन की कमान एक बार फिर से अली अब्बास जफर के हाथ में है जो इससे पहले सलमान खान को लेकर ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिन्दा है’ बना चुके हैं। ईद के मौके पर प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस काफी आशान्वित नजर आ रहा है, लेकिन वह ईद पर प्रदर्शित हुई सलमान खान की पिछली फिल्मों की विफलता को देखकर कुछ चिंतित भी नजर आ रहा है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या वर्ष 2019 की ईद सलमान खान के लिए खुशियों की सौगात लाने में सफल होती है या नहीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com