मासिक धर्म पर आधारित भारतीय फिल्म ‘पीरियड, इंड ऑफ सेंटेंस’ ऑस्कर के लिए नामित
By: Geeta Wed, 23 Jan 2019 4:46:25
हिन्दी सिनेमा में द लंच बाक्स और मसान जैसी फिल्में बनाने वाले निर्माता गुमीत मोगा की मासिक धर्म के कलंक के बारे में बनाई गई भारतीय पृष्ठभूमि की फिल्म ‘पीरियड, इंड ऑफ सेंटेंस’ को ऑस्कर के लिए नामित किया गया है। इस फिल्म में वास्तविक पैडमैन ने काम किया है। मंगलवार को की गई घोषणा के मुताबिक, यह फिल्म डॉक्यूमेंटरी शॉर्ट सबजेक्ट श्रेणी के शीर्ष पांच नामित फिल्मों में शामिल है। अन्य नामित फिल्मों में ब्लैक शीप, एंड गेम, लाइफबोट और अ नाइट एट द गार्डन शामिल हैं। ‘पीरियड, इंड ऑफ सेंटेंस’ के कार्यकारी निर्माता गुनीत मोगा हैं और सहनिर्माता मोगा की कंपनी सिख्या एंटरटेनमेंट है। यह कंपनी ‘द लंचबॉक्स’ और ‘मसान’ जैसी फिल्मों को समर्थन दे चुकी है।
यह फिल्म भारत में गहराई तक पैठे मासिक धर्म के कलंक के खिलाफ महिलाओं की लड़ाई के बारे में है और यह वास्तविक जीवन के ‘पैडमैन’ अरुणाचलम मुरुगनाथन के कार्य पर रोशनी डालती है। पुरस्कार विजेता ईरानी मूल के अमेरिकी फिल्मकार रायका जेहताबची द्वारा निर्देशित इस फिल्म का सृजन ‘द पैड प्रोजेक्ट’ नामक एक संस्था ने किया है। यह संस्था लॉस एंजेलिस के ओकवुड स्कूल के विद्यार्थियों के एक समूह और उनकी शिक्षिका मेलिसा बर्टन द्वारा स्थापित है। 26 मिनट की इस फिल्म में उत्तर भारत के हापुड़ की लड़कियों और महिलाओं तथा उनके गांव में लगाई गई एक पैड मशीन के साथ उनके अनुभवों को चित्रित किया गया है।
(इनपुट न्यूज एजेंसी से)