डैंड्रफ कर रहा हैं आपको छिपने पर मजबूर, ये उपाय दिलाएँगे खुलकर जीने की आजादी

By: Ankur Sat, 29 June 2019 09:23:02

डैंड्रफ कर रहा हैं आपको छिपने पर मजबूर, ये उपाय दिलाएँगे खुलकर जीने की आजादी

सभी को अपने बालों से बहुत प्यार होता हैं और इनको सुन्दर बनाने और सँवारने के लिए व्यक्ति कई तरह के जातां करता हैं ताकि उनका आकर्षण बढ़ सकें। वहीँ अगर बालों में डैंड्रफ हो जाए तो यह आपका आकर्षण फीका कर देते है और दूसरों से छुपने पर मजबूर कर देते हैं। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के प्रयास जल्द किये जाने चाहिए क्योंकि यह आपको खुजली से भी परेशान करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कई प्राकृतिक नुस्खे लेकर आए हैं जिनकी मदद से डैंड्रफ दूर होगा और आप खुलकर जी पाएँगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

- ग्लिसरीन और गुलाब जल का मिश्रण बना कर एक शीशी में रख लें। नहाने के बाद इससे बालों की जड़ों में मालिश करें। डैंड्रफ दूर हो जाएगी।

- दही में बेसन घोलकर बालों की जड़ों में लगाकर एक घंटे बाद सिर धो लें। इससे बालों की डैंड्रफ की समस्या से तो निजात मिलती है।

- डैंड्रफ की शिकायत होने पर बालों को दही में कालीमिर्च का चूर्ण मिलाकर सिर धोए। यह हफ्ते में दो बार अवश्य करें। इससे बालों की डैंड्रफ तो दूर होगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,dandruff remedies,dandruff treatment,hair care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, डैंड्रफ, डैंड्रफ के उपाय, डैंड्रफ से छुटकारा, बालों की देखभाल

- पांच चम्मच पीसें आंवले को रात को आधा कप पानी में भिगो दें, सुबह इस पानी से सिर धो लें। डैंड्रफ से छुटकारा मिल जाएगा।

- चुकंदर के पत्तों को पानी में उबालकर, उस पानी से सिर धोने से डैंड्रफ दूर हो जाती है।

- रीठे के पानी से सिर धोने से भी डैंड्रफ से छुटकारा मिल जाता है।

- चार चम्मच खसखस को दूध में पीस कर बालों की सप्‍ताह में दो बार जड़ों में लगाएं। आधे घंटे बाद सिर धोएं। धोने में आयुर्वेदिक शैम्पू का इस्तेमाल करें।

- चार बड़े चम्मच बेसन को एक बड़े गिलास पानी में घोलकर बालों पर लगाए और सिर धो लें। डैंड्रफ खत्म हो जाएगी।

- रात को अरहर की दाल छिलके सहित पानी में भिगो दें। सुबह इसे पीसकर सिर में लगा लें। आधे घंटे बाद सिर धोएं। और फिर गीले बालों में ही कंघा करें।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,dandruff remedies,dandruff treatment,hair care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, डैंड्रफ, डैंड्रफ के उपाय, डैंड्रफ से छुटकारा, बालों की देखभाल

- नारियल के तेल में कपूर मिला कर अच्छी तरह से बालों में तथा सिर पर लगाएं। कुछ ही दिनों में डैंड्रफ की समस्या का समाधान हो जाएगा।

- बालों मे तिल के तेल की मालिश करें। मालिश के आधे घंटे बाद तौलिया को गर्म पानी में भिगोकर उसे निचोड़ लें और सिर पर लपेट लें। थोड़ी देर बाद सिर धो लें।

- नींबू के रस में नारियल के तेल को मिलाकर बालों में लगाएं। कुछ देर बाद सिर धो लें।

- दही को तीन दिन तक रखा रहने दें। इससे करीब आधा घंटा बालों की मालिश करें। इससे डैंड्रफ दूर होती है।

- मेथी के कुछ दाने पूरी रात पानी में भिगोकर रखें। सुबह उन दानों को पीसकर पेस्‍ट बना लीजिए। इसे बालों की जड़ों में लगाइए। आधे घंटे बाद सिर धो लीजिए।

- सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाकर सिर पर लगाएं। इससे आपके बालों से रूसी तो गायब होगी ही साथ ही बाल भी चमकीले बनेंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com