लाना चाहते हैं मुफ्त में अपने चहरे पर निखार, आजमाए आइस क्यूब के ये उपाय

By: Ankur Tue, 16 July 2019 7:06:46

लाना चाहते हैं मुफ्त में अपने चहरे पर निखार, आजमाए आइस क्यूब के ये उपाय

चेहरे की रंगत निखारने और उसे खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं अपने कई घंटों पार्लर में बिताती हैं और महंगा खर्चा करवाती हैं। इसी के साथ ही महिलाएं कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप बिना किसी खर्चे के अपने चहरे की चमक को बढाते हुए खूबसूरत बना सकते हैं। जी हाँ, आज हम आपको आइस क्यूब के उपाय बताने जा रहे है जो चहरे को खूबसूरत बनाने में कारगर साबित होंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,ice cube for beauty,face clean measures of ice cube ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, आइस क्यूब, आइस क्यूब से सुंदरता, चहरे की सुंदरता

- अगर आप मेकअप के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो भी साफ कपड़े या नैपकिन में आई क्यूब लपेटकर चेहरे तथा त्वचा पर रगड़ने से त्वचा में निखार आएगा तथा चेहरे की रंगत बढ़ेगी।

- चेहरे पर आइस क्यूब की मसाज से त्वचा में खिंचाव आता है तथा छिद्रों से गंदगी बाहर निकलती है। लेकिन आइस-क्यूब को सीधे कभी चेहरे पर कतई न मलें क्योंकि इससे चेहरे की कोशिकाओं को नुकसान पहुंच सकता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,ice cube for beauty,face clean measures of ice cube ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, आइस क्यूब, आइस क्यूब से सुंदरता, चहरे की सुंदरता

- कई बार थ्रेडिंग के बाद त्वचा में सूजन आ जाती है जिसे आइस-क्यूब को नैपकिन में लपेटकर मलने से दूर किया जा सकता है। घर में जब आप आईब्रोज करती है तो वैक्सिंग के बाद लालगी तथा सूजन के लिए आइस-क्यूब का उपयोग किया जा सकता है।

- त्वचा पर चकत्ते, फोड़े़, फुन्सियों में भी आइस-क्यूब काफी लाभकारी माने जाते हैं। अगर फोड़े़, फुन्सियों की वजह से चेहरे पर जलन तथा सूजन महसूस हो रही हो तो आइस-क्यूब के उपयोग से काफी राहत मिलती है।

- हालांकि बर्फ को अप्लाई करने के दौरान इस बात का ध्यान रखे की आइस-क्यूब को हमेशा साफ कॉटन के कपड़े में लपेटकर ही चेहरे की हल्के-हल्के ऊपर से नीचे तथा दाएं से बाएं ओर मसाज करें। हल्के-हल्के मसाज करने से त्वचा में ताजगी और निखार का साफ अहसास देखा जा सकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com