चंदन की मदद से दूर होगी चहरे की हर समस्या, जानें इस्तेमाल का तरीका
By: Ankur Tue, 14 July 2020 8:16:15
गर्मियों के मौसम में त्वचा को ठंडक की जरूरत होती हैं और ऐसे में आपके लिए मददगार साबित होता हैं चंदन। गर्मियों के दिनों में त्वचा से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं और उसमें चंदन से बना फेसपैक बड़ा काम आता हैं। चंदन का लेप त्वचा पर निखार लाने का काम करता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए चंदन के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं कैसे यह त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।
स्किन इंफेक्शन दूर करे
चंदन त्वचा पर सूजन को कम करता है और मुंहासों से बचाने में मदद करता है। एक चम्मच धनिया पाउडर में एक चम्मच चंदन और दो चम्मच दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। त्वचा के संक्रमण और मुहांसों से छुटकारा मिल जाएगा।
डार्क पैच से छुटकारा दिलाए
तेज धूप के संपर्क में आने से स्किन डैमेज हो जाती है। इससे त्वचा पर गहरे दाग-धब्बे आ जाते हैं। एक चम्मच चंदन पाउडर में एक चम्मच दूध और एक चुटकी हल्दी मिलाकर फेसपैक तैयार करें। इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। डार्क पैच खत्म हो जाएंगे।
स्किन को करे हाइड्रेट
त्वचा हाइड्रेट न होने के कारण ड्राई हो जाती है। इससे कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। चंदन में पाया जाने वाला ऑयल त्वचा के ड्राइनेस को दूर करता है। एक चम्मच चंदन पाउडर में दो चम्मच गुलाब जल मिलाकर पतला पेस्ट तैयार करें। फिर इसे कॉटन से चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
सन टैन हटाए
सन टैनिंग को हटाने में चंदन फेसपैक बेहद फायदेमंद है। एक चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर में एक चम्मच चंदन पाउडर और दो चम्मच दही मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा पर चमक आती है और काले धब्बे दूर हो जाते हैं।
ये भी पढ़े :
# इन होममेड मॉइस्चराइज़र से होगा ऑयली स्किन का निपटारा
# मॉनसून में आती हैं स्कैल्प पर पिंपल्स की समस्या, करें ये उपाय
# इस तरह करें बियर्ड की देखभाल, नहीं होगी खुजली की समस्या
# मॉनसून में करें इस फेस पैक का इस्तेमाल, चिपचिपेपन से मिलेगा छुटकारा
# अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की खूबसूरती का राज हैं ये घरेलू चीजें