अनार का प्रयोग कर बनाए अपनी त्वचा को जवां

By: Ankur Mon, 04 May 2020 7:42:10

अनार का प्रयोग कर बनाए अपनी त्वचा को जवां

हर महिला की चाहत होती हैं खूबसूरत और निखरी त्वचा जिसके लिए वे कई जतन करती हैं और बाजार में उपलब्ध कई कॉस्मेटिक आइटम का इस्तेमाल भी करती हैं। लेकिन इनसे अच्छा हैं की प्राकृतिक तरीकों की मदद से त्वचा को निखार दिलाया जाए। ऐसे में अनार के दाने आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं जो एंटी-ऑक्सिडेंट्स से भरपूर फल है। यह आपकी त्वचा को बेदाग़ बनाते हुए खूबसूरती प्रदान करते हैं। तो आइये जानते हैं कैसे अनार के दानों की मदद से त्वचा को बनाए जवां।

​स्‍किन को जवां बनाए

अनार के बीजों से एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट में एक चम्मच शहद मिला लें। इस पेस्ट को पूरे चेहरे और गले पर अच्छी तरह लगा लें और सूखने पर गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,pomegranates for beauty,skincare tips,glowing and fair skin ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, अनार से खूबसूरती, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत और जवां त्वचा

​टोनर के लिए अनार का रस

अपने चेहरे को एक माइल्‍ड क्‍लींजर से साफ करने के बाद उस पर तुरंह ही अनार का जूस लगा लें। लेकिन हां, ज्‍यादा जूस न लगाएं नहीं तो आपका फेस चिपचिपा भी हो सकता है।

क्‍लींजिंग के लिए अनार के दाने का तेल

चेहरे को कई प्रकार से धोया जा सकता है। लेकिन तेल लगाकर चेहरे की अच्‍छी तरह से सफाई होती है। आप चाहें तो अनार के तेल में जोजोबा, कैस्‍टर, नारियल या फिर तिल का तेल मिक्‍स कर सकती हैं। अनार के तेल में एपिडर्मल परत को गहराई से पोषण देने के लिए फ्लेवोनोइड्स और पुनिक एसिड होता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,pomegranates for beauty,skincare tips,glowing and fair skin ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, अनार से खूबसूरती, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत और जवां त्वचा

​फेस स्‍क्रब की तरह लगाएं

अगर आपको नेचुरल एक्‍फोलिएटर चाहिए, अनार के दाने बड़े काम आ सकते हैं। इन्‍हें पीसकर लें और फिर चेहरे पर लगाकर हल्‍का हल्‍का मसाज करें। इससे आपकी स्‍किन पर जमी गंदगी के साथ डेड स्‍किन भी साफ हो जाएंगे।

​​बेदाग स्‍किन के लिए अनार पैक

बेदाग त्वचा के लिए आप यह पैक लगा सकती हैं। अनार के बीजों को अच्छी तरह पीस लें और उसमें दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पैक को चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। जब पैक सूख जाए तो चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com