घर पर ही करें पार्लर जैसा पेडीक्योर, आजमाए ये 3 तरीके

By: Ankur Wed, 23 Sept 2020 4:35:48

घर पर ही करें पार्लर जैसा पेडीक्योर, आजमाए ये 3 तरीके

महिलाएं अपने चहरे पर ख़ास ध्यान देती हैं जो कि उनके आकर्षण को बढ़ाने का काम करता हैं। लेकिन इसी के साथ ही महिलाएं अपने पैरों को भी खूबसूरती बनाने के लिए पार्लर जाकर पेडीक्योर कराना पसंद करती हैं जो जमा गंदगी और टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होता हैं। लेकिन इस कोरोनाकाल में महिलाएं पार्लर कम ही जाना पसंद कर रही हैं। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपके लिए पेडीक्योर करने के कुछ तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे अपने पैरों की त्वचा मुलायम और खूबसूरत बना सकेगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,pedicure,pedicure tips,ways of pedicure ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, पेडीक्योर, पेडीक्योर के तरीके, पेडीक्योर टिप्स

बेसिक पेडीक्योर

1. सबसे पहले नाखूनों पर लगी नेल पाॅलिश को रिमूवर से हटा दें। साथ ही अगर पैरों के नाखून बढ़े हुए हैं तो उसे काटें और नेल फाइल के साथ उन्हें शेप दें।
2. गर्म पानी लें और उसमें थोड़ा जैतून का तेल और एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालें।
3. अब अपने पैरों को 20 मिनट के लिए पानी में भिगोएं।
4. इसके साथ-साथ डेड स्किन निकालने के लिए पैरों को लूफा से रगड़ें।
5. स्क्रब ब्रश या फुट स्क्रब का उपयोग करके मृत त्वचा को हटाएं।
6. अब एक अच्छी कंपनी का लोशन लेकर उसे पैरों पर लगाएं।
7. इसके बाद पैरों को पानी से निकालें और तौलिए से पोंछे।
8. अब पैरों को बादाम या जैतून के तेल से अच्छे से मसाज करें।

beauty tips,beauty tips in hindi,pedicure,pedicure tips,ways of pedicure ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, पेडीक्योर, पेडीक्योर के तरीके, पेडीक्योर टिप्स

नींबू और शहद पेडीक्योर

1. सबसे पहले पैरों पर लगी नेल पाॅलिश को हटा दें और अपने नाखूनों को काट लें।
2. इसके बाद पैरों के नाखूनों पर माइश्चराइजिंग क्रीम से मालिश करें।
3. अब गर्म पानी के टब में हर्बल शैंपू, नींबू स्लाइस और मैरीगोल्ड फूल की पंखुड़ियों डालें।
4. फिर पैरों को 15 मिनट के लिए उस पानी में भिगोकर रखें।
5. पैरों के नाखूनों को नेल ब्रश से साफ करें, एडियों के लिए प्यूमिस स्टोन का इस्तेमाल करें।
6. पैरों से टैन हटाने के लिए नींबू के स्लाइस को टैनिंग वाली त्वचा पर रगड़ें।
7. डेड स्किन निकालने के लिए लूफा का इस्तेमाल करें।
8. इसके बाद 2 चम्मच शहद में माइश्चराजिंग क्रीम मिलाएं पैरों पर मालिश करें।
9. अब पैरों को भाप लिए तौलिए से साफ कर लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,pedicure,pedicure tips,ways of pedicure ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, पेडीक्योर, पेडीक्योर के तरीके, पेडीक्योर टिप्स

लग्जरी पेडीक्योर

1. सबसे पहले पैरों पर लगी नेल पाॅलिश को हटा दें और अपने नाखूनों को काट लें।
2. एक टब में गर्म पानी भरें और उसमें समुद्री नमक, एसेंशियल आयल, नींबू के स्लाइस, फूलों की पंखुड़ियों और मार्बल्स डालें।
3. पैरों के 20 मिनट तक पानी में भिगोकर रखें।
4. क्रीम के साथ क्यूटिक्लस पर मसाज करें।
5. एक पुराने टूथब्रश का उपयोग करके पैरों के नाखूनों को स्क्रब करें।
6. पैरों को एक्सफोलिएट करने के लिए फुट स्क्रब का इस्तेमाल करें।
7. पैरों, टखनों और पिंडलियों पर माइश्चराइजिंग लगाएं।

ये भी पढ़े :

# निखरी त्वचा की चाहत को पूरा करेंगे ये 8 टिप्स, महीने भर में दिखने लगेगा असर

# ये 3 होममेड हेयर मास्क बनेंगे आपके बालों की खूबसूरती का राज, आइये जानें

# बिना देर किए मिनटों में होंगी तैयार, ये ब्यूटी टिप्स बड़े काम के

# हेयर जेल का इस्‍तेमाल इस तरह पहुंचा रहा आपके बालों को नुकसान, समय रहते संभलें

# महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट से ज्यादा कारगर हैं ये देसी नुस्खें, जानें और आजमाए

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com