ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाएगा घर पर बना यह फेसपैक, त्वचा में लाएगा निखार
By: Ankur Tue, 03 Mar 2020 3:15:08
सर्दियों का मौसम जाने लगा हैं और गर्मियों का ताव दिखने लगा हैं। गर्मियों के इन दिनों में त्वचा की सुंदरता और इसका ख्याल रखना बहुत जरूरी होता हैं। खासतौर से ऑयली स्किन वाली महिलाओं को गर्मियों के दिनों में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए आज हम आपके लिए घर पर ही मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक लेकर आए हैं जो कि आपको इंस्टेंट ग्लो दिलाने का काम करता हैं और चहरे पर निखार लेकर आता हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह किया जाए इसका इस्तेमाल।
इस तरह मेकअप से छिपाएं चहरे की कमियां, मिलेगा परफेक्ट लुक
डार्क अंडरआर्म्स से छुटकारा दिलाएंगे ये 3 उपाय, करें किसी 1 का चुनाव
आवश्यक सामग्री
- मुलतानी मिट्टी 2 छोटे चम्मच
- पपीते का पल्प 1 बड़ा चम्मच
- शहद 1 छोटा चम्मच
बनाने की विधि
इस फेस पैक के इस्तेमाल से पहले अपना चेहरा अच्छी तरह से धो लें। चेहरा किसी अच्छे फेसवॉश से साफ़ करने के बाद गुलाबजल को कॉटन में लेकर चेहरे की टोनिंग करें। पके हुए पापीते का पल्प निकालकर उसे अच्छी तरह से मैश कर लें आप पापीते को कद्दूकस भी कर सकती हैं। एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें शहद डालें। इसमें पपीते का पल्प मिलाएं और पूरी सामग्री को अच्छी तरह से आपस में मिला लें।
इस्तेमाल करने की विधि
इस पेस्ट को चेहरे पर सर्कुलेशन मोशन में मसाज करते हुए चेहरे पर लगाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें। पैक सूख जाने के बाद चेहरा पानी से अच्छी तरह से साफ़ कर लें। यदि आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है तो इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार दोहरा सकते हैं। आपको इससे इंस्टेंट ग्लो तो मिलेगा ही साथ ही मुहांसों और एक्ने की समस्या भी दूर हो जाएगी।