इस तरह मेकअप से छिपाएं चहरे की कमियां, मिलेगा परफेक्ट लुक

By: Ankur Mon, 02 Mar 2020 4:51:24

इस तरह मेकअप से छिपाएं चहरे की कमियां, मिलेगा परफेक्ट लुक

मेकअप की मदद से कोई भी अपने चहरे की सुंदरता को बढ़ा सकता है और आकर्षक बना सकता हैं। यह तो आप सबही जानते ही हैं कि जरूरी नहीं कि हर किसी का चेहरा परफेक्ट शेप में हो। ऐसे में मेकअप आपकी मदद कर सकता हैं। जी हां, मेकअप की मदद से चहरे की कमियां छिपाकर परफेक्ट लुक पाया जा सकता हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको किक तरह किया जाना चाहिए मेकअप।

इस तरह करें वी लाइन शेप फेस का मेकअप, दिखेंगी और भी खूबसूरत

हर लड़की को पता होने चाहिए मेकअप से जुड़े ये सच

यदि आपकी नाक चौड़ी है

यदि आपकी नाक चौड़ी है, तो आप मेकअप करते समय डार्क ब्राउन शेड से नाक की कंटोरिंग (लंबाई में) करें, इससे आपकी नाक पतली नज़र आएगी। नाक की तरह ही आप चीक बोन्स की कंटोरिंग भी कर सकती हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,makeup tricks,perfect look by makeup ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, मेकअप ट्रिक्स, मेकअप से परफेक्ट लुक

यदि आपके चीक बोन्स उभरे हुए हैं

यदि आपके चीक बोन्स उभरे हुए हैं और थोड़ा-सा भी ब्लशर लगाने से वो और ज़्यादा हाईलाइट होने लगते हैं, तो आपको सॉफ्ट मेकअप करना चाहिए, ब्लशर भी पिंक, पीच जैसे लाइट शेड का ही लगाना चाहिए। साथ ही आपको ऐसी हेयर स्टाइल ट्राई करनी चाहिए जिससे आपके चीक बोन्स कवर हो जाएं।

यदि आपकी आंखें छोटी हैं

यदि आपकी आंखें बहुत छोटी हैं और काजल लगाने पर आंखें अच्छी नहीं लगतीं, तो आपको अपना आई मेकअप का तरीका बदल देना चाहिए। आप व्हाइट कलर की आई पेंसिल अप्लाई करें, इससे आपकी आंखें बड़ी नज़र आती हैं। साथ ही आप आई लाइनर बहुत थिन लगाएं। ऐसा करने से आपकी आंखें बड़ी और ख़ूबसूरत नज़र आएंगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,makeup tricks,perfect look by makeup ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, मेकअप ट्रिक्स, मेकअप से परफेक्ट लुक

यदि आपका माथा बड़ा है

यदि आपका माथा बड़ा है, जिससे आपको हेयर स्टाइल सिलेक्ट करने में दिक्कत होती है, तो बड़ा माथा छुपाने के लिए आपको फ्रिंज़ या फ्लिक्स कट हेयर स्टाइल ट्राई करनी चाहिए। इससे आपके माथे की चौड़ाई छुप जाएगी।

यदि आपके होंठ मोटे हैं

यदि आपके होंठ मोटे हैं, जिसके कारण आप लिपस्टिक लगाने से भी डरती हैं, तो आपको लिप मेकअप बहुत सोच समझकर करना चाहिए। आप लिप मेकअप के लिए डार्क शेड की मैट लिपस्टिक चुनें। आप लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले लिप पेंसिल से होंठों को थोड़ा-सा अंदर की तरफ़ से आउटलाइन कर लें, फिर लिपस्टिक अप्लाई करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com