आंखों का आकर्षण बनता हैं काजल, जानें इसके इस्तेमाल का तरीका

By: Kratika Tue, 01 Oct 2019 9:06:02

आंखों का आकर्षण बनता हैं काजल, जानें इसके इस्तेमाल का तरीका

लडकियां किसी भी खास दिन पर ऐसे तैयार होती है जैसे की कोई परी हो। लेकिन कभी-कभी सुन्दर बनने के लिए आँखों में लगाया गया काजल (kajal) उन्हें परी की जगह कुछ ओर ही बना देता है । क्योंकि आँखों का काजल बहुत जल्दी फैलता है जिससे कि आपका चेहरा खूबसूरत दिखने की जगह भद्दा दिखने लग जाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ टिप्स जिनकी मदद से काजल नहीं फैलेगा और आप अपने खास मौके पर शर्मिंदा होने से बच सकें। तो आइये जनते हैं उन टिप्स के बारे।

- ऐसा काजल चुने जो की फैलने वाला ना हो। वॉटरप्रूफ काजल (Waterproof Kajal) बिल्कुल भी फैलता नहीं है और लंबे समय तक के लिये टिका भी रहता है। काजल लगाने से पहले अपने चेहरे को टोनर से साफ कर लें। इससे त्वचा साफ और सूखी रहेगी। आंखों के नीचे भी लगाएं।

kajal smudge,prevent kajal smudge,beauty tips,eye care,eye,eyeliner,kajal,waterproof kajal,smudge proof kajal ,काजल, ऑय लाइनर, ब्यूटी टिप्स

काजल (kajal) जब बुरी तरह से फैल जाता है तो वह डार्क सर्कल की तरह से लगने लगता है। तो ऐसे में आप आईलाइनर (eyeliner) का प्रयोग कर सकती हैं। आंखों के नीचे वाली त्वचा पर आप आईलाइनर लगा सकती हैं, ध्यान रहे कि आईलाइनर आंखों के अंदर तक ना लगा हो। ऐसे लगाएं जैसे लगे कि आपने काजल लगा रखा हो।

- रात को सोने से पहले गाढा काजल लगा लें। फिर सुबह जब काजल फैल चुका हो तब आप उसको साफ कर लें , इससे वह लगा भी रहेगा और दुबारा फैलेगा भी नहीं। साथ ही थकी हुई बेजान आँखों में यह नई ताजगी ले आएगा।

-काजल को लगाते वक्त उसे आंखों के किनारे तक ना लगाएं इससे काजल के फैलने का डर रहता है। काजल को फैलने से बचाने के लिये आंखों के किनारे की ओर उसकी बहुत ही पतली परत लगाएं और बीच में मोटी परत।आपकी आंखों पर काजल फैलने की समस्या रहती है तो बाजार से स्लिवर लाइनिंग(Silver Lining) का प्रयोग कर सकती हैं।

-आंखों पर काजल लगाने से पहले आंखों के नीचे थोड़ा सा पाउडर (Powder) लगाएं। ऑयली स्किन पर काजल जल्द फैल जाता है तो इसे फैलने से बचाने के लिये त्वचा को साफ रखें। आंखों के नीचे ब्रश या पाउडर स्पांज(sponge) का प्रयोग करें।

- आप दोंनो ही काजल और आईलाइनर लगा सकती हैं जिससे कि यह फैले नहीं। पहले काजल लगाइये और फिर उसके नीचे से आईलाइनर(eye liner) लगा लीजिये। मोटा काजल देखने में बहुत ही अच्छा लगता है और इससे आंखों (eye) की सुंदरता भी बढ जाती है। इसके बाद पाउडर लगाना ना भूलें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com