गर्मियों के दिनों में खोने लगती है चेहरे की रौनक, इसे पाने के लिए आजमाए ये 6 तरीके

By: Ankur Sat, 27 Apr 2019 2:00:19

गर्मियों के दिनों में खोने लगती है चेहरे की रौनक, इसे पाने के लिए आजमाए ये 6 तरीके

हर किसी को अपना खूबसूरत चेहरा पसंद होता हैं और इसे पाने के लिए वह कई जतन भी करता हैं। लेकिन गर्मियों के दिनों में उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है क्योंकि पसीने और धूल-मिट्टी की वजह से चेहरे की रौनक खोने लगती हैं और चेहरा मुरझाने लगता हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि चेहरे का ख्याल रखा जाए और उसकी खोई रंगत फिर से पाई जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने चेहरे की रौनक फिर से पा सकेंगे। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* गाय का शुद्ध देसी घी भी चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है। रात को अगर इसे चेहरे पर लगाकर सोया जाए तो चेहरे पर निखार आ जाता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,beautiful face,tips to get brightness of the face,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, गर्मियों में त्वचा की देखभाल, खूबसूरत चेहरा, चेहरे की रंगत पाने के टिप्स

* हफ्ते में दो बार चेहरे पर बादाम के तेल और नारियल के तेल से मालिश करें। आयुर्वेद के अनुसार कहा जाता है कि इससे ब्लड फ्लो बढ़ता है और आपकी चेहरे पर चमक और निखार दोनों आते हैं।

* रोज रात को चेहरे पर केस्टर ऑयल लगाएं। इससे आपकी त्वचा कोमल हो जाएगी साथ ही इसमें ग्लो भी आ जाएगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,beautiful face,tips to get brightness of the face,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, गर्मियों में त्वचा की देखभाल, खूबसूरत चेहरा, चेहरे की रंगत पाने के टिप्स

* अपने चेहरे पर ताजी पुदीने की पत्तियों के जूस से मसाज करें और इसे रात को लगाकर छोड़ दें। इससे प्राकृतिक तौर पर चेहरे के मुहांसे तो दूर होंगे ही साथ ही चेहरे की त्वचा दमकने भी लगेगी।

* रोजाना 3 से 4 खजूर रोज खाएं इससे आपकी चेहरे की त्वचा में चमक आएगी। इसी के साथ गर्मियों में खीरा खाने से भी चहरे की त्वचा पर फायदा होता है। यह चेहरे के रंग को साफ करता है।

* आंवले और करौंदा के पाउडर में पानी मिलाकर इसे अपने चेहरे पर फेसपेक लगाएं। इससे चेहरे की डेड सेल निकलेंगी और चेहरे में दमक आ जाएगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com