कोहनी और घुटने के कालेपन से निजात दिलाएँगे ये उपाय, जल्दी ही दिखने लगेगा असर
By: Ankur Fri, 21 June 2019 4:02:55
शरीर की सुन्दरता उसके सभी अंगों की सुंदरता से जुड़ी होती हैं जिसे गर्मियों के दिनों में पा पाना बहुत मुश्किल होता हैं। जी हाँ, गर्मियों के दिनों में पसीने और धूल-मिट्टी की वजह से शरीर की त्वचा मुरझाने लगती है, खासतौर से कोहनी और घुटने के कालेपन की समस्या उभर कर आती हैं। गर्मियों के दिनों में कोहनी और घुटने पर मृत कोशिकाओं के जमा होने की वजह से कालापन छाने लगता हैं जो सुंदरता में कमी लाने का काम करता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से घर पर ही कोहनी और घुटने के कालेपन से निजात पाई जा सकती है। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
नींबू और शक्कर का मिश्रण
आप नींबू के छिलकों पर शक्कर को लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ें दें। फिर इसे कोहनियों पर 15 मिनट तक रगड़ें। अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो शक्कर का इस्तेमाल न करें। सिर्फ नींबू का रस या शहद भी लगा सकते हैं।
दही का उपयोग
दही में आप सिरके को मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कोहनी पर लगायें और सूख जाने के बाद कोहनी को धो लें और एक सूखे तौलिये से साफ कर लें। दही का उपयोग करने का दूसरा तरीका है दही में एक बड़ा चम्मच बेसन को मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें और इसे अपने कोहनी के काले वाले भाग पर लगायें। 20 मिनट कर लगा रहने के बाद इसे धो लें। एक हफ्ते में इस प्रक्रिया के कम से कम तीन बार दोहराएं।
बेकिंग सोड़ा
बेकिंग सोड़ा, त्वचा पर पड़े काले घेरों को साफ करने का सबसे बेस्ट तरीका है। तीन हिस्से बेकिंग सोड़ा और 1 हिस्सा पानी लेकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर सूखने तक लगा रहने दें। उसके बाद पानी से धो लें। ऐसा सप्ताह में दो बार करें। त्वचा का कालापन दूर होने लगेगा।
नींबू और मलाई का पेस्ट
घुटने और कोहनी की सफाई के लिए सबसे लोकप्रिय चमत्कारी उपाय है नींबू और मलाई का पेस्ट। नींबू को छील कर उसमें मलाई मिला लें, नींबू रस से त्वचा की गंदगी दूर होती है।