2020 में ये मेकअप ट्रेंड रहेंगे टॉप पर, जानें और कर लें इसकी तैयारी

By: Ankur Fri, 06 Dec 2019 5:13:45

2020 में ये मेकअप ट्रेंड रहेंगे टॉप पर, जानें और कर लें इसकी तैयारी

जिस तरह समय के साथ फैशन बदलता जा रहा हैं, उसी तरह मेकअप का भी एक ट्रेंड हो चूका हैं जो समय के साथ बदल रहा हैं। आजकल मेकअप में कई नए लुक आने लगे हैं जो आकर्षक हैं और काफी पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे में लड़कियों की चाहत होती हैं कि उन्हें सबसे पहले ट्रेंड का पता चले और सभी उन्हें फॉलो करें। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे मेकअप ट्रेंड के बारे में बताने जा रहे हैं जो साल 2020 में टॉप पर रहने वाले हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

बालों की खूबसूरती

खूबसूरती से बंधे बाल या कंधे पर गिरती चोटी का स्टाइल, फिशटेल, क्लासिक फ्रैंच चोटी इस सीजन के चलन में रहेंगे। खुली चोटी हर मौके के लिए बेहतरीन है, फिर चाहे आप ब्रंच मीटिंग के लिए जा रही हैं, पार्टी के लिए या किसी कैजुअल डेट के लिए।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,makeup tips in hindi,makeup trends,makeup trends for 2020 ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, मेकअप ट्रेंड्स, 2020 के मेकअप ट्रेंड्स

कलर्ड आईलाइनर

पिछले साल की तरह नए साल में भी आईलाइनर के रुझान बने रहेंगे। कैजुअल या फोर्मल हर तरह की पार्टी के लिए आईलाइनर चलन में रहेगा। 2019 में बॉलीवुड हसीनाओं में कलर्ड आईलाइनर का क्रेज काफी देखने को मिला। साल 2020 में भी यह मेकअप ट्रैंड टॉप पर रहेंगे।

लाइट और फ्लफी आइलैश

भारी और थिक आइलैश वाला लुक पिछले साल में ही छूट गया है। नए साल में नैचुरल, लाइट और फ्लफी आईलैश ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,makeup tips in hindi,makeup trends,makeup trends for 2020 ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, मेकअप ट्रेंड्स, 2020 के मेकअप ट्रेंड्स

ब्राउन कलर फिर से फैशन में

पिछले साल हॉट रैड का चलन था, आने वाले महीनों में ब्राऊन मैट और ग्लॉस के गहरे टोन्स फैशन में रहेंगे। हर जगह ब्राउन दिखाई देगा, फिर चाहे वह आंखें हों, होंठ या चीक्स। यहां तक कि ब्राउन हेयर कलर भी आने वाले समय में अधिक वायरल हो जाएगा। इस सीजन में ब्राइडल मेकअप में भी कुछ ऐसे ही रुझान दिखाई देंगे। टिपिकल रैड और फ्यूशिया का स्थान, बोल्ड, होट ब्राऊन के शिमर और मैट शेड्य ले लेंगे।

स्मोकी आंखें

आंखों पर स्मोकी मेकअप हमेशा बेहतरीन लगता है लेकिन यह किसी किसी के लिए बहुत ज्यादा बोल्ड हो जाता है। आने वाले समय में ब्लर आईलाइनर का चलन रहेगा। कलर्स के साथ स्मज लुक हर उम्र और हर स्टाइल के साथ जंचेगा और ब्राइडल मेकअप में भी यह ग्लैमर्स लुक देगा। आंखों का स्मोकी मेकअप शादी, पार्टी या कैजुअल पार्टी सभी मौकों पर शानदार लगता है। आप आंखों को नया लुक देने के लिए आईलाइनर के साथ एक्सपैरीमैंट कर सकती हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com