ये 4 घरेलू स्क्रब दिलाएँगे ऑयली स्किन से निजात, जानें किस तरह करें इनका इस्तेमाल

By: Ankur Mon, 20 May 2019 11:09:09

ये 4 घरेलू स्क्रब दिलाएँगे ऑयली स्किन से निजात, जानें किस तरह करें इनका इस्तेमाल

गर्मियों के दिनों में चेहरे से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं और खासतौर से ऑयली स्किन वाले लोगों को ज्यादा समस्या होती हैं। जी हाँ, ऑयली स्किन गर्मियों के दिनों में ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है और इस वजह से चेहरे की देखभाल ज्यादा करनी पड़ती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू स्क्रब की जानकारी लेकर आए हैं जो ऑयली स्किन से जुड़ी सभी समस्याओं से निजात दिलाएगी। तो आइये जानते हैं किस तरह इन घरेलू स्क्रब का इस्तेमाल कर ऑयली स्किन से निजात पाया जा सकता हैं।

ओटमील स्क्रब

ओटमील की मदद से स्क्रब बनाने के लिए एक टेबलस्पून ओटमील लेकर उसमें एक टेबलस्पून दही व एक टेबलस्पून शहद मिक्स करें। अब इसे चेहरे पर लगाकर दस मिनट के लिए छोड़ दें। अब अपने हाथों को गीला करें और हल्के हाथों से स्किन को सर्कुलर मोशन में स्क्रब करना शुरू करें। करीबन दो से तीन मिनट तक ऐसा करें और उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा वॉश करें।

beauty tips,beauty tips in hindi,homemade scrub,homemade scrub for oily skin,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू स्क्रब, ऑयली स्किन के लिए घरेलू स्क्रब, टाचा की देखभाल, खूबसूरत चेहरा

कॉफी स्क्रब

कॉफी एक बेहतरीन स्क्रब मानी जाती है। यह स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है, जिससे स्किन पर गजब का ग्लो आता है। इसकी मदद से स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए पहले एक टेबलस्पून कॉफी ग्राउंड्स लेकर उसमें एक चम्मच दही मिक्स करें। अब इसे चेहरे पर लगाकर करीबन एक−दो मिनट के लिए हल्के हाथों से स्क्रब करें। इसे करीबन पांच से दस मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में पानी की मदद से स्किन को साफ करें। वैसे आप चाहें तो दही के स्थान पर शहद का प्रयोग भी कर सकते हैं।

कीवी स्क्रब

ऑयली स्किन के लिए कीवी का प्रयोग काफी अच्छा माना जाता है। इसके लिए एक कीवी को मैश करके उसमें दो चम्मच चीनी व दो से तीन बूंदे ऑलिव ऑयल की मिक्स करें। अब इसे स्किन पर लगाकर दो से तीन मिनट के लिए स्क्रब करें। अब स्किन को कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में पानी की मदद से स्किन साफ करें।

खीरा स्क्रब

तपती धूप में खीरा तन मन को ठंडक पहुंचाता है। ऐसे में आप इसकी मदद से स्किन को एक्सफोलिएट करें। इसके लिए पहले खीरा लेकर उसे कद्दूकस करें। अब अपनी स्किन को पहले वॉश करें। अब कद्दूकस किए हुए खीरे को अपनी स्किन पर लगाकर चार से पांच मिनट तक मसाज करें। अंत में ठंडे पानी से चेहरा धोएं। आप सप्ताह में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com