ये 5 घरेलू उपाय दिलाएंगे चमकदार त्वचा, मिलेगा असरदार निखार

By: Ankur Sat, 07 Dec 2019 5:20:10

ये 5 घरेलू उपाय दिलाएंगे चमकदार त्वचा, मिलेगा असरदार निखार

हर महिला अपनी चमकदार त्वचा की चाहत रखती हैं और इसके लिए कई तरीके भी आजमाती हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि बाजार में मिलने वेक ब्यूटी प्रोडक्ट्स असरदार हो और वो आपको चमकदार त्वचा दिलाए। ऐसे में आपको चाहिए प्राकृतिक तरीके जो बिना त्वचा को निक्सन पहुंचाए इसकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करें। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं जो जिनसे आपकी त्वचा को असरदार निखार मिलेगा। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

ऐलोवेरा


हम सब जानते हैं की ऐलोवेरा हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। यह हमारी त्वचा और बाल दोनों के लिए काफी अच्छा होता है। आप ऐलोवेरा को सीधा अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं। ऐलोवेरा को लगाने के बाद कुछ समय उसे लगे रहने दें, कुछ देर बाद उसे पानी से साफ कर लें। इसके अलावा आप ऐलोवेरा से कई तरह के घरेलू फेस पैक भी बना सकते हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,natural remedies,beautiful skin,beautiful face,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, प्राकृतिक उपाय, खूबसूरत त्वचा, खूबसूरत चेहरा, त्वचा की देखभाल

पपीता

त्वचा के लिए पपीता काफी अच्छा होता है। पपीते में प्रोविटामिन ए, सी और के होता है जो हमारी त्वचा को निखारने में मदद करता है। आप पपीते को पीस कर अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं।

खीरा

खीरा हमारी सेहत के साथ-साथ हमारी त्वचा के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। आपने देखा भी होगा कई ब्यूटी प्रोडक्ट में खीरे का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि वो हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। खीरे को आप अपनी त्वचा पर सीधा लगा सकते हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,natural remedies,beautiful skin,beautiful face,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, प्राकृतिक उपाय, खूबसूरत त्वचा, खूबसूरत चेहरा, त्वचा की देखभाल

दूध

कच्चा दूध आपकी त्वचा के लिए काफी असरदारक है। आप कच्चे दूध को अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं। ये आपकी त्वचा को सुंदर और चमकदार बनाने में मदद करता है। आप आसानी से अपनी त्वचा को साफ करके कच्चे दूध को लगा सकते हैं। आप अपनी त्वचा पर थोड़ी देर तक दूध को लगे रहने दें उसके बाद उसे पानी से धो लें। इसके साथ ही आप कच्चे दूध के साथ बेसन को मिलाकर अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं।

हल्दी

हल्दी हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होती है साथ ही हमारे स्वास्थ को भी ठीक करने में मदद करती है। आप हलदी के साथ कच्चा दूध, बेसन और गुलाब जल के साथ मिलाकर फेस पैक तैयार कर सकते हैं। इसे आप हफ्ते में दो बार अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं। हलदी में एंटीबैक्टीरिया तत्व होने के कारण वो त्वचा पर नुकसानदायक तत्वों से लड़ने में सक्षम होता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com