फेसपैक लगाते समय बचे इन 4 गलतियों से, मिलेगा पूरा फायदा
By: Ankur Mon, 15 July 2019 1:44:26
अपने चहरे को खूबसूरत दिखाने के लिए महिलाऐं कई तरीके आजमाती हैं। इन्हीं तरीकों में से एक हैं फेसपैक जिसकी मदद से महिलाऐं आकर्षक दिखना चाहती हैं। फेसपैक को महिलाएं घर पर ही आजमाती हैं और सुंदरता पाने की ख्वाहिश रखती हैं। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि महिलाएं फेसपैक लगाते समय कुछ गलतियां कर बैठती हैं जिसकी वजह से उन्हें इसका पूरा फायदा नहीं मिल पाता हैं। आज हम आपको महिलाओं की उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं फेसपैक से जुडी गलतियों के बारे में।
रगड़कर साफ करना
फेसपैक सूखने के बाद महिलाएं उसे रगड़कर साफ करने लगती हैं, जोकि गलत है। अगर फेसपैक सूख गया है तो गुलाबजल या पानी लगाकर हल्के हाथों से मसाज करते हुए उसे साफ करें। इसके लिए आप गुलाबजल का यूज भी कर सकते हैं।
फेसपैक लगाने के बाद बात ना करें
फेसपैक लगाने के बाद कुछ बोले नहीं। इससे आपके चेहरे पर झुर्रियां पड़ सकती हैं। बेहतर होगा कि फेसपैक लगाने के बाद आप चुप रहें।
देर तक फेसपैक से होता है नुकसान
एक्सपर्ट के मुताबिक फेसपैक सिर्फ 10-15 मिनट लगाना चाहिए लेकिन महिलाएं घर के दूसरे कामों में लग जाती हैं और फेसपैक देर तक लगा रह जाता है। मगर इसे ज्यादा देर लगाने से वो चेहरे की नमी सोख लेती है, जिससे त्वचा खिंची-खिंची नजर आने लगती है। साथ ही इससे ड्राइनेस, रैशेज और खुजली की समस्या भी हो सकती है।
गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें
बहुत सी महिलाएं फेसपैक को मिक्स करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करती हैं, जोकि गलत है। फेसपैक को हमेशा सामान्य या ताजे पानी में मिक्स करें।