पसीना बनता है सर में खुजली की बड़ी वजह, ये उपाय दिलाएँगे आपको राहत

By: Ankur Wed, 22 May 2019 6:30:25

पसीना बनता है सर में खुजली की बड़ी वजह, ये उपाय दिलाएँगे आपको राहत

गर्मियों के दिनों में जहाँ चिलचिलाती धूप चेहरे का निखार छीन लेती हैं वहीँ पसीने की वजह से बालों में खुजली की समस्या भी बड़ी परेशान करती हैं। यह समस्या परेशानी तो पैदा करती ही है लेकिन इसी के साथ ही यह दूसरों के सामने आपकी शर्मिंदगी का कारण भी बनती हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि इससे जल्द निजात पाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से सर में होने वाली खुजली से निजात पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

नींबू का रस

नींबू का रस पीएच स्तर को नियमित करता है। नींबू के एक टुकड़े से अपने स्कैल्प की सौम्यता से मालिश करें। इसे 5 से 7 मिनट तक बालों पर लगे रहने दें और फिर हमेशा की तरह बालों को शैम्पू व कंडिशनर करके बालों को धो लें।हफ्ते में दो बार ऐसा करने से आपके स्कैल्प पर डैंड्रफ़ संबंधी फ़ंगल इन्फ़ेक्शन पूरी तरह से ख़त्म हो जाएगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,itching in the head,remedies of itching in the head ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, बालों में खुजली, सर में खुजली, सर में खुजली के उपाय

ऐप्पल साइडर विनेगर

ऐप्पल साइडर विनेगर बालों को फंगस के इन्फेक्शन्स से बचाता है। यह आपको खुजली वाले स्कैल्प से राहत देगा। इसके लिए कॉटन बॉल को ऐप्पल साइडर विनेगर में भिगो कर पूरे स्कैल्प पर लगाएं या फिर स्प्रे बॉटल की में डाल लें। इसे अपने स्कैल्प पर स्प्रे करें। अब अपनी उंगलियों की सहायता से स्कैल्प पर दो-तीन मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। अब इसे बालों पर 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर बालों को ठंडे पानी से धो लें। बेहतरीन नतीजे के लिए हफ्ते में दो बार लगाएं।

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल बालों के लिए फायदेंमंद होती है। इसमें प्राकृतिक ऐंटी-फ़ंगल, ऐंटी-इन्फ़्लैमटॉरी और ऐंटी-बैक्टीरियल मौजूद होता है। इसके इस्तेमाल से आपको अपने खुजली वाले स्कैल्प से राहत मिलेगी यही नहीं रूखे बालों को भी मुलायम बनाएगा। इसका इस्तेमाल कुछ इस तरह से करें, टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें अपने शैम्पू की बॉटल में डाल कर अच्छी तरह से मिला लें। जब भी बाल धोएं तो शैम्पू का इस्तेमाल करें। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें। यह न सिर्फ़ आपके स्कैल्प को मॉइस्चराइज़ करता है, बल्कि आपके मॉइश्चर को लॉक भी करता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com