निखरी और दमकती त्वचा देंगे चंदन फेसपेक, इस तरह करें इस्तेमाल
By: Kratika Tue, 01 Oct 2019 3:54:26
आज के युग में हर औरत खुबसूरत दिखना चाहती है और इसके लिए पारलर पर जाकर काफी खर्च भी करती है , फिर भी मनचाहे रिजल्ट नही मिल पाते । इसिलए हम आज आपके लिए घर पर बने हुए चन्दन के फेस पेक लाये है जिनसे आप को हेल्दी और खूबसूरत स्किन मिलेगी । चंदन के ब्यूटी टिप्स आज़माएं और बिना किसी साइड इफेक्ट के हमेशा नज़र आएं खिली-निखरी। आप यदि आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खों (Home Remedies) का प्रयोग करती हैं, तो बिना किसी साइड इफेक्ट के खूबसूरत नज़र आ सकती हैं।आइये जानते है चंदन फेस पैक (Sandalwood Face Pack) के बारे में-
मिनटों में निखारें चेहरे की रंगत
चंदन पाउडर में 1 टेबलस्पून मिल्क पाउडर, शहद, नींबू का रस और बादाम का तेल मिलाएं। चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट तक सूखने दें, फिर गरम पानी से धोएं। ऐसा करने से मिनटों में चेहरा निखर जाता है।
झाइयां और कालापन (blackspots) दूर
दूध में हल्दी और चंदन मिलाकर लेप तैयार करें। इस पेस्ट को नियमित रूप से एक हफ़्ते तक चेहरे पर लगाएं। इससे झाइयां और कालापन दूर होता है
दूर करें मुंहासे (acne)
यदि आप मुंहासों की समस्या से परेशान हैं, तो मुलतानी मिट्टी में चंदन पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इस पैक के नियमित उपयोग से आपको जल्दी ही मुहांसों से छुटकारा मिलेगा।
नाइट क्रीम (night cream) से पाएं फ्रेश और हेल्दी स्किन (Healthy skin)
8 टेबलस्पून चंदन का तेल (सैंडलवुड ऑयल), 2 टेबलस्पून बादाम का तेल, एक टेबलस्पून शहद और गुलाबजल, 5 ग्राम बेकिंग सोडा और 5 टेबलस्पून ऑरेंज फ्लावर एक्सट्रैक्स को मिलाकर एक बॉटल में भरकर फ्रिज में रखें। इसे रोज़ रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से स्किन फ्रेश और हेल्दी बनती है।