यह एक पत्थर बनेगा आपकी खूबसूरती का राज, पुराने ज़माने का बेहतरीन नुस्खा
By: Ankur Thu, 12 Dec 2019 6:28:29
महिलाएं हमेशा अनचाहे बालों से परेशान रहती हैं और उनसे मुक्ति पाने के लिए बार-बार बाजार में मिलने वाले हेयर रिमूवल का इस्तेमाल किया जाता हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो बार-बार होने वाले इस खर्चे से बच सकते हैं। इसके लिए आप पुराने ज़माने में आजमाए जाने वाला नुस्खा प्यूमिक स्टोन की मदद ले सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह इसका इस्तेमाल किया जाए जो अनचाहे बालों को हटाने के साथ खूबसूरती भी दिलाए। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
- प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपनी बाजू और टांगों पर बॉडी वॉश अप्लाई करके उसे गुनगुने पानी के साथ वॉश करें।
- उसके बाद एक कंटेनर में गुनगुना पानी लेकर उसमें बादाम का तेल, ऑलिव ऑयल या फिर सरसों का तेल डालकर प्यूमिक स्टोन को उसमें डुबोकर रख दें।
- 10 मिनट के बाद फिर से त्वचा पर हल्का बॉडी वॉश या फिर साबुन अप्लाई करें। उसके बाद प्यूमिक स्टोन के साथ हल्के हाथ से त्वचा रगड़ें। ध्यान रहे प्यूमिक स्टोन को ज्यादा जोर से त्वचा पर नहीं रगड़ना। यदि आपको किसी तरह की जलन या फिर इरीटेशन महसूस होने लगे तो इस प्रक्रिया को उसी वक्त रोक दें। थोड़े दिन बाद फिर से इस प्रक्रिया को यूज करें।
- जलन तभी होगी जब आप जोर लगाकर प्यूमिक स्टोन रगड़ेंगे। बाल एक ही बार में नहीं जाएंगे, इस प्रक्रिया को लगातार 1-2 महीने तक करने से आपको असर दिखाई देगा।
- लगातार प्यूमिक स्टोन के इस्तेमाल से आप हमेशा के लिए Unwanted Hair से छुटकारा पा सकेंगी। इस प्रक्रिया को चेहरे पर बिल्कुल अप्लाई न करें। चेहरे की त्वचा सॉफ्ट होती है, इससे आपको नुकसान पहुंच सकता है।