कच्ची हल्दी बनेगी आपकी खूबसूरत त्वचा का राज, आजमाए ये उपाय

By: Ankur Wed, 13 May 2020 6:37:58

कच्ची हल्दी बनेगी आपकी खूबसूरत त्वचा का राज, आजमाए ये उपाय

गर्मियों के इस मौसम में त्वचा की देखभाल करना कोई आसान काम नहीं हैं क्योंकि पसीने की वजह से त्वचा से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में त्वचा की देखभाल के लिए महिलाएं कई उपाय आजमाती हैं। लेकिन आज हम आपके लिए प्राचीन समय से आजमाए जा रहे सस्ते और कारगर उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं कच्ची हल्दी से खूबसूरत त्वचा पाने के बारे में। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

पिंपल्स दूर करने के लिए

यदि आपको पिंपल्स की समस्या है तो एक चम्मच कद्दूकस की हुई हल्दी और दो बड़े चम्मच बेसन और शहद की कुछ बूंदे मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को स्क्रब की तरह चेहरे पर लगाएं और फिर 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। कुछ दिनों में ही पिंपल्स समस्या दूर हो जाएगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,beauty by turmeric,turmeric for skin ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, हल्दी से खूबसूरती, हल्दी के उपाय, त्वचा की खूबसूरती, खूबसूरत चेहरा

अनचाहे बाल हटाए

यदि आपकी त्वचा पर बाल अधिक है, लेकिन कच्ची हल्दी और नारियल तेल का फेसपैक लगाकर इससे छुटकारा पा सकती हैं। इसके लिए नारियल तेल को गर्म करके उसें थोड़ी सी कच्ची हल्दी मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाकर अच्छी तरह सूखनें दें। सूख जाने के बाद गुनगुने पानी से फेसपैक निकाल लें। अनचाहे बालों का हटाने का यह बेहतरीन तरीका है।

ग्लोइंग स्किन के लिए

यदि आपके चेहरा का निखार कम हो गया है तो सर्दियों में एक चम्मच कद्दूकस की हुई कच्ची हल्दी में दूध या गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और करीब आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से धो लें। स्किन ग्लो करने लगेगी।

डेड स्किन हटाने के लिए

सर्दियों के मौसम में ज़्यादा स्क्रब से चेहरे की नमी खो जाती है ऐसे में आप कच्ची हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए दो चम्मच बेसन में एक चम्मच कद्दूकस की हुई कच्ची हल्दी और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसमें आप गुलाबजल भी मिक्स कर सकती हैं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट सूखने दें फिर पानी से धो लें। इससे डेड स्किन हट जाती है और त्वचा को निखार मिलने के साथ ही नमी भी बनी रहती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com