सर्दियों में सामने आती हैं होंठ फटने की समस्या, इन 3 तरीकों से करें देखभाल

By: Ankur Mon, 13 Jan 2020 6:36:43

सर्दियों में सामने आती हैं होंठ फटने की समस्या, इन 3 तरीकों से करें देखभाल

सर्दियों के दिनों में होंठ फटना एक आम समस्या है। इसका मुख्य कारण बनता हैं होंठों पर ठंडी हवा लगना। आपने देखा होगा कि सर्दियों के वक्त हम जब भी बाहर निकलते हैं तो अपनी पूरी बॉडी को कवर करके निकलते हैं लेकिन हमारे होंठ खुले रहते हैं। ऐसे में होंठ की स्किन नाजुक होने की वजह से फटने लगती हैं। ठण्ड के इन दिनों में होंठों की सही देखभाल बहुत जरूरी हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह होंठ फटने की समस्या को दूर किया जाए।

ऐसा लिप बाम लगाएं

फटे हुए होठों पर ऑइंटमेंट बेस्ड लिप बाम लगाना चाहिए। यह होठों में नमी लॉक करने के साथ ही फटी और क्रैक्ड स्किन सेल्स को रिपेयर करने का काम करेगा। ऐसे लिप बाम चुनें जिनमें, पेट्रोलियम, ग्लिसरीन या असेंसियल ऑइल हो।

beauty tips,beauty tips in hindi,lip care in winter,protect lips from cold ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, होंठों की देखभाल, फाटे होंठों की समस्या

डेड स्किन ऐसे उतारें

होठों की डेड स्किन उतारने के लिए ब्रश का इस्तेमाल ना करें और ना ही उसे खींचकर उतारें। ऐसा करने से होठों में ब्लिडिंग हो सकती है और घाव अधिक गहरा हो सकता है। इसकी जगह कॉटन पर गुलाबजल लेकर इससे होठों की स्किन को कुछ देर तक सोक करें और फिर हल्के-हल्के रब करते रहें, डेड स्किन खुद-ब-खुद हट जाएगी।

रात की केयर

रात को सोने से पहले होठों की डेड स्किन को गुलाबजल से रीमूव करके और लिप बाम लगाकर ही सोए। ऐसे करने से मात्र 3 से 4 दिन में आपके लिप्स का दर्द दूर हो जाएगा और नेक्स 1 से 2 दिन में ये पूरी तरह ठीक हो जाएंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com