Summer Special : बालों की सभी समस्यों को दूर करेगा प्याज का रस, जानें कैसे

By: Ankur Sat, 13 June 2020 3:17:36

Summer Special : बालों की सभी समस्यों को दूर करेगा प्याज का रस, जानें कैसे

गर्मियों के इस मौसम में जितना ख्याल त्वचा का रखने की जरूरत होती हैं उतना ही बालों का भी रखना पड़ता हैं। इन दिनों में पसीने और नमी की वजह से बालों को नुकसान पहुँचता हैं और इसमें खुजली और रूसी की समस्या गहराने लगती हैं। ऐसे में सभी इस समस्या को दूर करने के उपाय ढूंढते रहते हैं। इसमें आपकी मदद कर सकता हैं प्याज का रस जो बालों की हर समस्या को दूर करने की काबिलियत रखता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

- आजकल स्किन के साथ-साथ स्कैलप की भी की इंफेक्शन के बारे में सुना जाता है। प्याज का रस हर तरह की स्कैपल प्रॉबल्म जैसे कि डैंड्रफ, फंगस और बच्चों के सिर में जुओं से छुटकारा दिलाता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,onion juice for hair,hair care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, प्याज के रस से बालों की सुंदरता, बालों की देखभाल

- जिन लोगों के बालों को ऑयल सूट नहीं करता, उन्हें प्याज के रस के साथ बालों की मसाज करनी चाहिए। ऐसा करने से बाल सिल्की और बाउंसी बनते हैं। खासतौर पर जिनके बाल पतले हैं, उन्हें हफ्ते में 2 बार प्याज का रस बालों में जरूर लगाना चाहिए।

- प्याज में मौजूद सल्फर बालों को प्रोटीन कैरोटीन प्रदान करता है। जिससे बालों का टूटना और झड़ना कुछ ही दिनों में कम होने लगता है।

- प्याज का रस या इसका पेस्ट बालों में लगाने से बाल कुदरती तौर पर हाइड्रेट रहते हैं। प्याज का रस गहराई से बालों को पोषण देकर इन्हें मजबूती प्रदान करता है। बाल सिल्की और कुदरती शाइन करते हैं।

- प्याज का रस बालों के लिए कुदरती कंडीशनर का काम करता है। यह बालों की उलझन को दूर कर, कंघी करते वक्त उन्हें आसानी से संवारने लायक बनाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com