सरसों के आसान फेस पैक से मिलेगी चमकदार स्किन, जानें तरीका
By: Ankur Mon, 15 June 2020 7:34:19
भारतीय भोजन के तडके में सरसों के दानों का इस्तेमाल तो होता हैं जो खाने के जायके को बढाने का काम करता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सरसों के दाने आपकी खूबसूरती को भी बढाने का काम करते हैं। जी हाँ, सरसों में मौजूद विटामिन और एंटी-बैक्टीरियल एजेंट त्वचा को पोषण देते हुए इसकी चमक को बढाने का काम करते हैं। तो आइये जानते हैं सरसों के दानों से बने फेसपैक के बारे में जिसको चेहरे पर लगाने से स्किन चमकदार और हेल्दी बनती है।
आवश्यक सामग्री
- सरसों के दानें
- दही
- शहद
- कॉर्नफ्लोर
- नींबू का रस
बनाने और इस्तेमाल करने की विधि
सरसों के बीज, दही, नींबू का रस, शहद और कॉर्नफ्लोर को थोड़ी मात्रा में पानी के साथ मिलाकर ब्लेंड करें। अब एक चिकना पेस्ट बनाएं। फिर इसे चेहरे पर लगाएं और इसे 20-25 मिनट तक सूखने दें। फिर, साफ पानी से स्किन को धो लें।