गर्मियों के दिनों में बालों की देखभाल बहुत जरूरी, हेल्दी बालों के लिए इस तरह बनाए मैंगो हेयर पैक

By: Ankur Mon, 10 June 2019 11:13:24

गर्मियों के दिनों में बालों की देखभाल बहुत जरूरी, हेल्दी बालों के लिए इस तरह बनाए मैंगो हेयर पैक

गर्मियों के दिनों में रूखे और पसीने वाले बालों की समस्या से सभी परेशान रहते हैं। बालों की यह समस्या इन्हें बेजान और अनहेल्दी बनती हैं। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते बालों की देखभाल के उपाय किए जाए और इनको पोषण पहुँचाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए गर्मियों के दिनों में आने वाले फलों के राजा 'आम' से बनाए जाने वाले मैंगो हेयर पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने पोषक गुणों से बालों को नई चमक देगा और इनकी जड़ों को मजबूत बनाने का काम करेगा। तो आइये जानते है किस तरह बनाया जाए यह मैंगो हेयर पैक।

beauty tips,beauty tips in hindi,mango hair mask,hair care tips,hair care in summers ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेंगो हेयर मास्क, बालों की देखभाल, गर्मियों में बालों के टिप्स

आवश्यक सामग्री

- आम ( आवश्कतानुसार)

- दही (1 स्पून)

- बादाम का तेल (1 स्पून)

- पानी ( कम मात्रा में)

बनाने की विधि

- आम छील कर उसके पल्‍प को निकाल लें और उसका पेस्‍ट बना लें।

- उसमें थोड़ी दही और 1 चम्‍मच बादाम तेल मिक्‍स करें।

- इस पैक को सिर पर लगाएं और सूखने दें। (लगभग 30 मिनट)

- फिर इसे सादे पानी से धो लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com