मेकअप की मदद से दिखाएं छोटी आंखों को बड़ा, ये ट्रिक्स बड़े काम की

By: Ankur Thu, 14 Nov 2019 5:06:28

मेकअप की मदद से दिखाएं छोटी आंखों को बड़ा, ये ट्रिक्स बड़े काम की

अक्सर देखा जाता हैं कि कई महिलाओं को अपनी आंखों का छोटा होना परेशानी का कारण लगता हैं। क्योंकि आंखों का सही आकार उनके आकर्षण को बढ़ाने का काम करता हैं और चहरे की खूबसूरती में इजाफा करता हैं। ऐसे में महिलाओं को परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि मेकअप की मदद से छोटी आंखों को बड़ा दिखाया जा सकता हैं और आकर्षण पाया जा सकता हैं। हम आपके लिए इससे जुड़े मेकअप के कुछ ट्रिक्स लेकर आए हैं जो आपके बड़े काम आएँगे।

आईशैडो

हमेशा आईशैडो को लाइनर और मस्कारा लगाने के बाद ही लगाएं। छोटी आंखो को बड़ा दिखाने के लिए आप हल्के रंग का आई शैडो इस्तेमाल करें और कपड़ों के साथ मौचिंग आइलाइनर ही लगाएं।

makeup tips,makeup tips in hindi,beauty tips,beauty tips in hindi,make small eye bigger ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, मेकअप टिप्स हिंदी में, आंखों को बड़ा दिखाना

शिमरइस

चमकीला ड्राई पाउडर से आप अपनी आंखों में स्‍पार्कल इफेक्‍ट दे सकती है। आंखो को बड़ा दिखाने के लिए हल्के से शिमर का ही इस्तेमाल करें।

लोअर लिड पर न्यूड पेंसिल

अपनी आंखों पर काजल लगाने की बजाय न्यूड पेंसिल का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप व्हाइट पेंसिल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

makeup tips,makeup tips in hindi,beauty tips,beauty tips in hindi,make small eye bigger ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, मेकअप टिप्स हिंदी में, आंखों को बड़ा दिखाना

आई कंसीलर

सबसे पहले आंखों के आसपास प्राइमर और फाउंडेशन को लगा लें। इससे आंखों के नीचे के डार्क सर्कल और दाग-धब्‍बे छुप जाते हैं।

मस्कारा

मस्कारे का बिना आंखों के मेकअप अधूरा है। इसे लगाने से आंखें बड़ी और खूबसूरत नजर आने लगती हैं। पलकों को घुमाकर कर्व मस्कारा लगाने से आंखे बढ़ी दिखेंगी।

आईलाइनर

लम्‍बाई में लाइनर लगाने से आंखें बड़ी दिखती है। छोटी आंखें होने पर कभी भी आंखों के निचले हिस्‍से पर लाइनर न लगाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com