इस तरह करें घर पर ही करें फेशियल, मिलेगा दमकता चेहरा

By: Ankur Fri, 21 Feb 2020 4:09:26

इस तरह करें घर पर ही करें फेशियल, मिलेगा दमकता चेहरा

शादी-समारोह के इस सीजन में सभी आकर्षक और खूबसूरत दिखना चाहते हैं और इसके लिए महिलाएं कई तरीकों को आजमाती हैं और पार्लर में अपना समय बिताना पसंद करती हैं। खासतौर से फेशियल के लिए महिलाएं पार्लर में लंबा समय बिताती है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप घर बैठे भी इसे आजमा सकती हैं और दमकता चेहरा पा सकती हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह घर पर ही किया जाए फेशियल।

खराब बालों की सेहत बनाएगा ये Hair Mask

बाजार में मिलने वाला महंगा प्राइमर घर पर ही बनाए सस्ते में

beauty tips,beauty tips in hindi,facial at home,skin care tips,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घर पर फेशियल, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत चेहरा

- सबसे पहले चेहरे को अच्छे से क्लींजर की मदद से साफ कर लें। इसके बाद एक चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाकर छोड़ दें। फिर गीले तैलिये से चेहरे को पोंछ कर साफ कर लें।

- अब अपने चेहरे पर स्क्रब लगायें। अगर आपके पास रेडीमेड स्क्रब नहीं है तो आप इसे घर पर बना सकती है। इसके लिए आप 1 चम्मच नमक और 1 चम्मच शक्कर को फेस क्रीम में मिला लें, बस आपका स्क्रब तैयार है। स्क्रब को अपने फेस और गर्दन दोनों जगह हाथों को गोल घुमाते हुए नीचे से उपर की और ले जाएं। अब अपने चेहरे को ऊपर करें और गर्दन के हिस्से में नीचे से ऊपर मसाज करें। अब गीले तौलिये से चेहरे को साफ करें।

- अब मसाज क्रीम लेकर चेहरे पर सर्कुलर मोशन में उंगलियों को चलाएं। पांच से आठ मिनट तक केवल मसाज करें।

- सबसे आखिरी में फेस पैक लगाएं। घर पर बना हुआ या फिर बाजार से खरीद कर लाए हुए पैक का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। जब पैक सूख जाए तो इसे गुलाब जल से भिगोकर पोंछ लें। चेहरे को धोने के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं। इन आसान तरीकों से आप घर बैठे दमकता चेहरा पा सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com