थ्रेडिंग के बाद जरूरी हैं इन चीजों का परहेज
By: Ankur Mon, 10 Feb 2020 5:40:45
हर महिला पार्लर में महंगा मेकअप चाहे ना करवाए लेकिन थ्रेडिंग करवाने जरूरी जाती हैं जो कि उनके चेहरे का आकर्षण बढ़ाती है। थ्रेडिंग से चहरे पर एक अलग निखार दिखाई देने लगता हैं। लेकिन जरूरी है कि थ्रेडिंग के बाद अपनी त्वचा का सही ख्याल रखा जाए। क्योंकि अक्सर महिलाएं थ्रेडिंग के बाद कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं जो त्वचा के लिए नुकसानदायक साबित होती है। तो आइये जानते हैं थ्रेडिंग के बाद परहेज की जाने वाली चीजों के बारे में।
गर्म पानी से नहाना
थ्रेडिंग करवाने के बाद अगर आप नहाने की सोच रही है तो इसके लिए गर्म पानी का प्रयोग बिल्कुल भी न करें। दरअसल, थ्रेडिंग करवाने के बाद आपके पोर्स खुल जाते हैं और फिर गर्म पानी से जलन व बैक्टीरिया इंफेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है।
न करवाएं ब्लीचिंग
थ्रेडिंग करवाने के बाद न तो ब्लीच करवाएं और न ही ऐसे किसी भी ब्यूटी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें, जिनमें ब्लीच का प्रयोग किया गया हो। इससे आपको इचिंग व इरिटेशन हो सकती है और जब आप खुजली करते हैं तो इससे कई तरह की समस्याएं पैदा हो जाती हैं।
बार−बार टच करना
थ्रेडिंग करवाने के तुरंत बाद अपनी भौहों को बार−बार टच न करें। दरअसल, थ्रेडिंग करवाने के बाद आपकी स्किन के पोर्स खुल जाते हैं और जब आप बार−बार स्किन को टच करते हैं तो इससे स्किन के भीतर धूल व गंदगी चली जाती है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
धूप में निकलना
थ्रेडिंग करवाने के तुरंत बाद धूप में निकलने से भी बचना चाहिए। दरअसल, जब आप थ्रेडिंग के तुरंत बाद धूप में निकलती हैं तो इससे सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों से स्किन को नुकसान पहुंचता है। अगर आपको धूप में निकलना ही है तो कम से कम एक से दो घंटे का गैप अवश्य रखें।