सिस्टिक एक्ने से डेड हो जाती हैं स्किन, इन घरेलू नुस्खों से पाए इसकी सुंदरता
By: Ankur Sat, 05 Sept 2020 2:26:01
चहरे की चमक बनाए रखने के लिए इसका बेदाग़ होना जरूरी हैं। लेकिन देखा जाता हैं कि धूल-मिट्टी भरे वातावरण में चहरे पर एक्ने की समस्या से मुंहासें निकल आते हैं। मुंहासें निकलने की इस समस्या में फेस के पोर्स भी डेड हो जाते हैं जिसे सिस्टिक एक्ने भी कहा जाता हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए कई लड़कियां ट्रीटमेंट की मदद लेना पसंद करती हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से सिस्टिक एक्ने से छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।
सिरके का इस्तेमाल
सिरके के इस्तेमाल से आपको साफ और क्लियर स्किन मिलती हैं। अगर आपकी स्किन ऑयली है और स्किन से बहुत सारा तेल निकलता है तो भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं लेकिन अभी हम आपको बताते हैं कि सिस्टिक एक्ने को दूर करने के लिए आप इस तेल का कैसे इस्तेमाल करें। इसके लिए एक चम्मच सिरका और पानी लें। दोनों को मिला लें। रुई की मदद से अपने स्किन पर इसे लगाएं। दिन में दो बार सिरका का पानी अपने चेहरे पर लगाएं।
नीम का करें यूज
नीम स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरिय आपकी स्किन पर हो रहे सिस्टिक एक्ने को दूर करने में मदद करते हैं। इसके लिए आप नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए नीम के तेल की 2-3 बूंदे ले और उसे अपने चेहरे पर लगाएं फिर अपना मुंह पानी से धो लें। ऐसा आप हर एक दिन के बाद करें आप जल्द ही रिज्लट देखने को मिलेंगे।
स्टीम लें
चेहरे को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है स्टीमिंग इससे चेहरे के कील मुंहासे और दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं। भाप लेने के लिए स्टीमर का इस्तेमाल करें। भाप लेते समय सिर को तौलिया से ढकना न भूलें। स्टीम लेने से चेहरे पर निखार भी आ जाएगा। इस बात का याद रखे कि जरूरत से ज्यादा स्टीम न करें नहीं तो त्वचा को नुकसान भी हो सकते हैं।
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल बालों और स्किन के लिए बहुत लाभतारी होता है। इससे आपको बहुत से अच्छे रिज्लट देखने को मिलते हैं। इसमें एंटी इंफ्लामेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो सिस्टिक एक्ने दूर करने में बहुत मददगार है। इस बात का ध्यान रखें कि टी ट्री ऑयल काफी स्ट्रांग होता है और इसे सीधा ही चेहरे पर न लगाएं। आप एलोवीरा जैल और शहद में 1-2 बूंद टी ट्री ऑयल की डाल कर मुंहासो पर लगाएं।
बर्फ का करें इस्तेमाल
मुंहासों के कारण चेहरे पर सूजन सी होने लगती है और रेडनेस के कारण दर्द भी होने लगती है ऐसे में बर्फ बेस्ट है। आपको करना बस इतना है कि बर्फ के साफ टुकड़े को किसी पेपर टॉवल या फिर कॉटन के कपड़ें में बांध लें और फिर इसे सूजन वाले स्थान पर 10 मिनट तक लगाएं। इसे दिन में 2 बार भी ट्राइ करें। इस बात का ध्यान रखें कि बर्फ को सीधे ही चेहरे पर न लगाएं।
मैसूर की दाल
मैसूर की दाल बहुत सी स्किन समस्याओं को दूर करता है। बहुत सी महिलाएं इसका पैक बना कर लगाती हैं और मसूर की दाल आपकी त्वचा के कील मुंहासे दूर करने का काम करती है। इसके लिए 2 टीस्पून मैसूर दाल का पाउडर,1 चुटकी हल्दी,2-3 बूंद नींबू का रस और दही मिलाकर पैक तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें और 15 मिनट बाद पानी से धो लें।
ये भी पढ़े :
# आपकी आइब्रो को आकर्षक बनाती हैं माइक्रोब्लैडिंग, जानें इससे जुड़ी जरूरी जानकारी
# ये स्किन केयर कॉम्बिनेशन दिलाएंगे आपको दमकती त्वचा
# इन 4 तरीकों से बनाए अपनी पलकों को घना व लंबा
# प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर करें आसानी से, आजमाए ये नुस्खें
# अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाएगा यह घरेलू नुस्खा, जरूर आजमाकर देखें