बालो को स्वस्थ बनाने का काम करती हैं स्टीम, घर पर ही करें इस तरह
By: Ankur Wed, 29 Jan 2020 3:09:04
जिस तरह चहरे की त्वचा की देखभाल करने की जरूरत होती है उसी तरह बालों की भी अच्छी देखभाल करने की जरूरत होती हैं। चहरे की सुंदरता पाने के लिए लड़कियां स्टीम की मदद लेती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि स्टीम की मदद से बालों को भी स्वस्थ और चमकदार बनाया जा सकता है। इसलिए आज हम आपके लिए घर पर ही स्टीम करने का तरीका लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
बालों को स्टीम करने से होने वाले फायदे
- बालों को स्टीम करने से स्कैल्प मजबूत होता है। इससे हमारे पोर्स ओपन होते हैं और उनमें से सारी गंदगी बाहर निकल आती है।
- बालों को स्टीम करने से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन सही तरह से होता है। इससे बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलती है।
- अगर आपके बाल ड्राई हैं तो स्टीम उन्हें हाइड्रेट करने में मदद करती है।- बालों में स्ट्रीन करने से स्कैल्प में कोलेजन का प्रॉडक्शन बढ़ जाता है और इससे बाल हेल्दी होते हैं।
बालों को ऐसे दें स्टीम
- बालों को स्टीम देने के लिए आपको सबसे पहले किसी अच्छे ऑयल से मसाज करनी होगी।
- इसके बाद तौलिया लें और उसे गरम पानी में कुछ देर के लिए भिगोकर रख दें।
- अब तौलिए को निकालकर नोचोड़िए और फिर बालों पर आधे घंटे के लिए लपेट लें।
- ऐसा करने से तेल जड़ों तक पहुंच पाएगा और स्कैल्प पर जमी गंदगी भी निकल जाएगी।
- आधे घंचे बाद अच्छे से शैंपू कर लें।