काली कोहनी और घुटने अब नहीं करेंगे परेशान, यह नुस्खा आजमाते ही होगा असर

By: Ankur Fri, 17 Apr 2020 5:10:48

काली कोहनी और घुटने अब नहीं करेंगे परेशान, यह नुस्खा आजमाते ही होगा असर

अक्सर देखा जाता हैं कि महिलाएं अपने चहरे और गर्दन पर अच्छे से ध्यान देती हैं ताकि खूबसूरती बनी रहे, लेकिन कोहनी और घुटने जैसी जगहों को नजरअंदाज करती हैं जिस वजह से उनमें कालापन आने लग जाता हैं और इस कारण से शॉट्स या स्‍लीवलेस ड्रेस नहीं पहन पाती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए एक बेहतरीन नुस्खा लेकर आए हैं जिसे आजमाते ही असर दिखेगा एवं काली कोहनी और घुटने से छुटकारा मिलेगा। तो आइये जानते हैं इस उपाय के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,skincare tips,dark elbows and knees,home remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा की देखभाल, काली कोहनी और घुटने, घरेलू उपाय

आवश्यक सामग्री

3-4 टीस्‍पून बेकिंग सोडा
पानी - जरूरत अनुसार

इस्तेमाल का तरीका

बनाने का तरीका बताई गई सामग्री को एक साथ मिक्‍स करके पेस्‍ट तैयार करें। अब इस पेस्‍ट को अपनी कोहनी पर लगाएं और कुछ देर मसाज करें। इसे 15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इसे सप्‍ताह में दो बार करें। बेकिंग सोडा एक्सफोलीएटिंग और स्किन-लाइटनिंग गुणों से भरा है। यह आपकी त्वचा पर जमी डेड स्‍किन को हटाने में मदद करता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com