कुछ इस तरह करें वाइन का इस्तेमाल, मिलेगा चहरे को निखार

By: Ankur Mon, 20 Jan 2020 5:34:46

कुछ इस तरह करें वाइन का इस्तेमाल, मिलेगा चहरे को निखार

चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं कई जतन करती हैं और बाजार में मिलने वाले कई उत्पादों का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि वाइन का इस्तेमाल कर भी आप चहरे पर निखार ला सकते हैं। जी हां, वाइन की मदद से प्राकृतिक सुंदरता को पाया जा सकता हैं। आज हम आपके लिए वाइन के इस्तेमाल से खूबसूरती पाने के कुछ उपायों की जानकारी लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,glowing and shiny skin,beauty by wine,wine remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, वाइन से खूबसूरती, घरेलू उपाय, चमकदार त्वचा के उपाय

मसाज करें

बाजार से अच्छी क्वालिटी की रेड वाइन खरीदकर रखें। पहले दिन कॉटन की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगाएं। आपको रेड वाइन को सीधे स्किन पर लगाना है। इसमें आप कुछ भी मिलाने की गलती न करें। इसे लगाने के बाद दो मिनट तक मसाज करें और पांच मिनट के लिए इसे लगा रहने दें। अब गुनगुने पानी से फेसवॉश कर लें।

वाइन में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो हमारी स्किन को चमकदार बनाने का काम करते हैं। इसके अलावा यह हमारी स्किन के लचीलेपन को खोने नहीं देता। जो लोग इसका इस्तेमाल करते हैं उनकी स्किन पर बढ़ती उम्र के लक्षण कम नजर आते हैं। इसके इस्तेमाल से दाग-धब्बों से निजात पाया जा सकता है। मुंहासों और डेड स्किन को दूर करने के लिए रेड वाइन बेहद कारगर है।

beauty tips,beauty tips in hindi,glowing and shiny skin,beauty by wine,wine remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, वाइन से खूबसूरती, घरेलू उपाय, चमकदार त्वचा के उपाय

वाइन फेस पैक

अगला तरीका है वाइन फेस पैक। इसके लिए दही, शहद और वाइन को बराबर मात्रा में लेकर मिक्स कर लें। आपका पैक बनकर तैयार है। इस पैक को चेहरे पर तब तक लगाकर रखें जब तक यह पूरी तरह सूख न जाएं। इसके बाद चेहरे को धो लें।

रेड वाइन से मसाज करने के बाद रेड वाइन पैक लगाना है। ऐसा करते वक्त एक बात का खास ख्याल रखें कि इन दोनों को करने के बीच समय कम होना चाहिए। इसके अलावा दोनों स्टेप्स करते वक्त वाइन को चेहरे पर 10 मिनट से ज्यादा न रखें। आपको अपनी स्किन में साफ असर दिखाई देगा। इसके अलावा आपकी स्किन ग्लो करेगी और आप फ्रेश फील करेंगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com