इन होममेड मॉइस्चराइज़र से होगा ऑयली स्किन का निपटारा

By: Ankur Tue, 14 July 2020 7:55:48

इन होममेड मॉइस्चराइज़र से होगा ऑयली स्किन का निपटारा

मौसम में बदलाव देखा जा रहा हैं और मॉनसून दस्तक दे चुका हैं। बरसात के इन दिनों में त्वचा से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, खासतौर से ऑयली स्किन वालों को ज्यादा दिक्कत आती हैं। इसके चलते मेकअप भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ होममेड मॉइस्चराइज़र लेकर आए हैं जिनकी मदद से ऑयली स्किन का निपटारा आसानी से किया जा सकता हैं। तो आइये जानतें हैं इसके बारे में।

ग्लिसरीन और गुलाब जल

गुलाब जल में ग्लिसरीन की कुछ बूंदें मिक्स कर चेहरे पर लगाने से स्किन की ड्राईनेस की समस्या दूर होती है। ये दोनों चीजें बेस्ट मॉश्चराइजर के रूप में काम करते हैं। स्किन में जल्दी समा जाने से इसे बेस्ट मॉइस्चराइजर कहा जा सकता है। यह स्किन को नमी पहुंचाने के साथ त्वचा को मुलायम व ग्लोइंग बनाता है। आप चाहें तो इसमें नींबू की कुछ बूंदें भी मिला सकती है।

beauty tips,beauty tips in hindi,homemade moisturizer,skincare tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा की देखभाल, होममेड मॉइस्चराइज़र

कच्चा दूध

स्किन के लिए कच्चा दूध बहुत फायदेमंद होता। यह एक अच्छे क्लींजर के साथ मॉइस्चराइज़र के रूप में भी काम करता है। इसमें विटामिन- बी, कैल्शियम, आयरन, लेक्टिक एसिड मौजूद होता है। ऐसे में इसे त्वचा पर लगाने से स्किन में मौजूद एक्सट्रा ऑयल रिमूव हो त्वचा गहराई से साफ होती है। ऐसे में ड्राईनेस की परेशानी दूर हो स्किन साफ, निखरी और ग्लोइंग नजर आती है। इसे इस्तेमाल करने लिए कॉटन बॉल में थोड़ा सा दूध हल्के हाथों से थपथपाते हुए लगाएं।

खीरे का रस

गर्मियों के मौसम में खीरे का सेवन करना बेस्ट माना जाता है। ऐसे में इसका जूस निकालकर चेहरे पर लगाने से स्किन का एक्सट्रा ऑयल रिमूव होता है। साथ ही त्वचा को गहराई से पोषण मिलता है। इसमें मौजूद विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन सी, आयरन, प्रोटीन, पोटैशियम आदि गुण स्किन को गहराई से पोषण पहुंचाते है। इससे चेहरे पर लगाने से ऑयल को कंट्रोल किया जा सकता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,homemade moisturizer,skincare tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा की देखभाल, होममेड मॉइस्चराइज़र

ऐलोवेरा जेल और गुलाब

गुलाब और ऐलोवेरा में विटामिन, मिनरल्स, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी- बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह स्किन को नमी पहुंचाने के साथ हैल्दी रखने में मदद करता है। इसके लिए दोनों को मिक्स कर चेहरे पर लगाएं। रोजाना यह लोशन लगाने से स्किन को मॉइस्चर मिलता है। इसके साथ ही दाग-धब्बे, पिंपल्स, झुर्रियां दूर हो त्वचा मुलायम, साफ और ग्लोइंग नजर आती है।

नारियल का तेल

नारियल का तेल में प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, एंटी-बैक्‍टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। यह स्किन को पोषित करने के साथ नमी पहुंचाता है। साथ ही रोजाना नारियल तेल लगाने से स्किन से जुड़ी कई परेशानियों से निजात मिलता है।

ये भी पढ़े :

# इस तरह करें बियर्ड की देखभाल, नहीं होगी खुजली की समस्या

# मॉनसून में करें इस फेस पैक का इस्तेमाल, चिपचिपेपन से मिलेगा छुटकारा

# अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की खूबसूरती का राज हैं ये घरेलू चीजें

# मैनीक्योर करते समय ना करें ये गलतियां, मिलेगा पार्लर जैसा परिणाम

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com