आलू देगा आपको खूबसूरत त्वचा, आजमाए इससे बने ये फेसपैक

By: Ankur Wed, 24 July 2019 12:30:13

आलू देगा आपको खूबसूरत त्वचा, आजमाए इससे बने ये फेसपैक

आलू एक ऐसी सब्जी हैं जिसे आमतौर पर सभी खाना पसंद करते हैं और इसे किसी भी सब्जी के साथ मिस कर बनाया जा सकता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं किचन पर राज करने वाला आलू आपकी त्वचा में भी निखार ला सकता हैं और कई चीजों के साथ शामिल होकर आपके चहरे को खूबसूरत बनाने का काम करता हैं। आज हम आपके लिए आलू से बने कुछ फेसपैक लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपको खूबसूरत त्वचा मिलेगी। तो आइये जानते हैं आलू से बमे इन फेसपैक के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,homemade face pack,potato face pack,beautiful skin,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू फेसपैक, आलू के फेसपैक, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत चेहरा

आलू-मुल्तानी मिट्टी फेसपैक
यह फेसपैक आपकी त्‍वचा में निखार लाने के साथ ही मुंहासे वाली त्‍वचा की सूजन को कम करने में भी मददगार है। इस फेसपैक को बनाने के लिए बिना छिले आधे आलू का पेस्‍ट बना लें और उसमें 3 से 4 चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी और कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्‍ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। यह पैक आपकी स्किन को चमकदार बनाता है।

आलू-दूध से बना फेसपैक
आधे आलू को छीलकर उसका रस निकाल लें और इसमें दो चम्‍मच कच्‍चा दूध मिलाकर अच्‍छी तरह मिक्‍स करके कॉटन की मदद चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फिर 20 मिनट के बाद इसे धो लें। सप्‍ताह में तीन बार इसे लगाने से चेहरे पर फर्क साफ नजर आने लगेगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,homemade face pack,potato face pack,beautiful skin,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू फेसपैक, आलू के फेसपैक, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत चेहरा

आलू-अंडे का फेसपैक
आलू और अंडे के फेसपैक को लगाने से चेहरे के पोर्स टाइट होते हैं। आधे आलू के रस में एक अंडे का सफेद हिस्सा मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में सादे पानी से चेहरा धो लें। आपको तुरंत फर्क नजर आएगा।

आलू-हल्दी का फेसपैक
आलू और हल्‍दी के फेसपैक के नियमित उपयोग से त्‍वचा का रंग साफ होने लगता है। आधे आलू को कद्दूकस करके इसमें एक चुटकी हल्‍दी मिलाकर चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। बाद में चेहरा पानी से साफ कर लें। इस फेसपैक को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com