जलने-कटने के निशान घटा रहे हैं आपकी ख़ूबसूरती, इन आसान उपायों से दूर करें इन्हें

By: Ankur Fri, 05 Oct 2018 6:45:13

जलने-कटने के निशान घटा रहे हैं आपकी ख़ूबसूरती, इन आसान उपायों से दूर करें इन्हें

रोज के किये जाने वाले कामों में अक्सर कई बार ऐसा होता हैं की चोट लग जाती हैं या रसोई में जल जाते हैं, जिसकी वजह से स्किन पर निशान पड़ जाता हैं। इनमें से कुछ निशान ऐसे होते हैं जो काफी समय तक रहते हैं और मिटते नहीं हैं। ये निशान देखने में बुरे लगते हैं और आपकी ख़ूबसूरती को कम करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से जलने-कटने के निशान को बड़ी आसानी से दूर किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

* आलू का रस

अगर आप काम करते हुए जल जाते हैं या सूरज की किरणों से आपकी स्किन जल जाती है, तो तुरंत एक आलू काटकर जले हुए स्थान पर रगड़ें। आलू के रस से जली हुई त्वचा पर फफोले नहीं पड़ते हैं और इससे जले का निशान भी नहीं बनता है। आलू को त्वचा पर रगड़ने से आपकी जलन भी धीरे-धीरे कम हो जाती है।

* एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल में जले-कटे के निशान मिटाने का गुण होता है। इसके साथ-साथ ये चेहरे के दाग-धब्बों को भी मिटाता है। जल जाने पर एलोवेरा जेल को त्वचा पर लगाने से जलन में भी राहत मिलती है। अगर आपके शरीर में कहीं भी जलने, चोट या कटने का निशान है तो इन निशान पर ताजा एलोवेरा काट कर रोज उसका जेल रगड़ें। इससे निशान धीरे-धीरे कम हो जाएगा।

home remedies,home remedies for scars,beautiful skin,beauty tips ,घरेलू नुस्खे, निशान से छुटकारा, खूबसूरत त्वचा, ब्यूटी टिप्स

* केले का छिलका

केले का छिलका भी जली हुई स्किन को ठीक करता है और निशान मिटाकर इसे त्वचा के रंग से मिला देता है। जल जाने पर या चोट लगने पर केले के छिलके को प्रभावित स्थान पर 10 मिनट रगड़ें और फिर सूख जाने दें। एक सप्ताह में ही आपकी त्वचा से निशान गायब हो जाएगा।

* प्याज का रस

प्याज का रस भी त्वचा पर बने हुए निशान को ठीक करता है। प्याज में सल्फर की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए ये जले, कटे, चोट, फोड़े, फुन्सी, छाले आदि के निशानों को गायब कर देता है। इसके लिए एक चम्मच प्याज के रस में एक चम्मच सिरका मिला लें और त्वचा पर इससे मसाज करें।

* हल्दी

हल्दी शरीर की रंगत को निखारकर इसे खूबसूरत बनाती है। त्वचा की तमाम अशुद्धियों को दूर करने के लिए हल्दी का प्रयोग पुराने समय से किया जा रहा है। त्वचा पर निशान को ठीक करने के लिए एक चम्मच हल्दी में डेढ़ चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बना लीजिए और इससे त्वचा की मसाज कीजिए। 3-4 दिन में ही आपकी त्वचा पर बने निशान हल्के होकर गायब हो जाएंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com