बाजार के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से कई गुना अच्छी है घर में रखी ये चीजें, निखारेगी त्वचा

By: Ankur Thu, 19 Mar 2020 6:22:28

बाजार के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से कई गुना अच्छी है घर में रखी ये चीजें, निखारेगी त्वचा

निखरी त्वचा किसी भी महिला के लिए बहुत महत्व रखती हैं और इसे पाने के लिए महिलाएं कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। लेकिन इनमें कई प्रोडक्ट्स में उपस्थित केमिकल की वजह से त्वचा को बहुत नुकसान भी होता हैं। ऐसे में आज हम आपको घर में ही रखी कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सस्ती भी हैं और इन महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से कई गुना अच्छी है। तो आइये जानते हैं उन साधारण चीजों के बारे में जो आम जिंदगी में इस्तेमाल के साथ ही चेहरे की त्वचा पर भी निखार लाने में मदद करेंगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,skin health,skin care tips,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत चेहरा

टमाटर

टमाटर से चेहरे की चमक बढ़ानी है तो इसके जूस को शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं। वहीं अगर आप दाग-धब्बों से छुटकारा चाहते हैं तो टमाटर के जूस को बेसन के साथ मिलाकर चेहरे पर लगा लें। ये उपाय खासतौर पर आइली स्किन वालों के लिए रामबाण की तरह है। इस पेस्ट को एक्ने वाली जगह पर लगाकर छोड़ दें। कुछ देर बाद ठंडे पानी से चेहरा धोकर मॉइश्चराइजर लगा लें। कुछ ही दिनों में चेहरे पर फर्क नजर आने लगेगा।

केसर

त्वचा के दाग-धब्बे मिटाने के लिए केसर के कुछ लच्छों को तेल में मिलाकर दाग वाली जगह पर लगाकर कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। थोड़ी देर बाद साबुन से अच्छे से त्वचा को साफ कर लें। वहीं अगर किसी का चेहरा पिंगमेंटेड है तो एक चम्मच हल्दी के साथ केसर के कुछ रेशे को लेकर भिगो दें। उसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर पंद्रह मिनट बाद धो लें। कुछ ही दिनों में पिग्मेंटेशन से छुटकारा मिल जाएगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,skin health,skin care tips,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत चेहरा

नीम

चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा पाना है तो तुलसी और नीम की पत्तियों का पेस्ट बना कर उसमें थोड़ा सा शहद मिला लें। अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो शहद की जगह चंदन के पाउडर का इस्तेमाल करें। अब इस पेस्ट को चेहरे से लेकर गर्दन तक के हिस्से में लगा लें। सूखने पर पानी से चेहरे को साफ कर लें। कुछ ही दिनों में फर्क साफ समझ में आने लगेगा।

हल्दी

हल्दी के गुणों का पूरा फायदा उठाने के लिए मुठ्ठी भर नीम की पत्तियों को लेकर हल्दी की गांठ के साथ पीस लें। इसको गुलाब जल के साथ पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे से लेकर गर्दन और हाथों में लगाकर सूखा लें। 15 से 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। सप्ताह में एक दिन इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से चेहरे पर कांति आएगी। वहीं चेहरे की त्वचा का पीएच लेवल सही रहता है और चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com