बिना किसी खर्चे के करें बालों को स्ट्रेट, आजमाए ये बेहतरी नुस्खे

By: Ankur Fri, 16 Aug 2019 11:21:42

बिना किसी खर्चे के करें बालों को स्ट्रेट, आजमाए ये बेहतरी नुस्खे

वर्तमान समय फैशन का समय हैं जिसमें बालों की मदद से खुद को स्टाइलिश बनाया जाता हैं। ऐसे में महिलाओं को बार-बार पार्लर जाकर बालों को स्ट्रेट करवाना पड़ता हैं जो कि खर्चीला होने के साथ ही बल्लों के लिए नुकसानदायक भी होता हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं कुछ ऐसे तरीकों के मदद लेने की जो बालों को स्ट्रेट भी करें और नुकसान भी ना पहुंचाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन उपाय लेकर आए हैं जो कुदरती हैं और बिना किसी नुकसान के बालों को स्ट्रेट भी करते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,straight hair tips,home remedies for straight hair,hair care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, स्ट्रेट बाल, स्ट्रेट बालों के उपाय, बालों की देखभाल

दूध और शहद
घर पर बालों को स्ट्रेट करने के लिए आप दूध और शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको आपको चाहिए कि दूध और शहद को एक बराबर मात्रा में लेकर, इसे बालों की जड़ो से लेकर नीचे तक लगाएं। इसे कुछ देर तक अपने बालों में लगा रहने दे, फिर पानी से धो डालें। इसे आप सप्ताह में दो बार लगा सकती है। दो हफ्तों के बाद आपके बाल एकदम स्ट्रेट हो जाएंगे।

आंवला और शिकाकाई
आंवला और शिकाकाई तो हमेशा ही बालों के लिए अच्छे होते हैं । इसके लिए आपको चाहिए कि आधा कप आंवला का पाउडर, आधा कप शिकाकाई और आधा कप चावल का आटा लेकर अच्छी तरह से मिला लें । अब इसमे 2 अंडे मिलाकर फेट ले और इसे बालों में लगाएं। इस मिश्रण को अपने बालों में 2 घंटे तक लगाए रखने के बाद बालों को अच्छे से धो लें। आप ऐसा हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं। आप पाएंगे कि आपके बाल पहले से स्ट्रेट हो गए हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,straight hair tips,home remedies for straight hair,hair care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, स्ट्रेट बाल, स्ट्रेट बालों के उपाय, बालों की देखभाल

एलोवेरा और तेल
आपको ये बात जाननी चाहिए कि एलोवेरा जेल आपकी त्वचा के अलावा, आपके बालों के लिए भी लाभदायक होता है। इनकी मदद से अपने बालों को स्ट्रेट बनाने के लिए आधा कप तेल लेकर इसमे एलोवेरा जेल का पेस्ट मिला दें। अब इसे बालों में ३०-४० मिनट तक लगाकर छोड़ दे । यह मिश्रण एक हेयर मास्क की तरह कान करता है, लेकिन यह आपके बालों की डीप कंडीशनिंग भी करता है। इससे आपके बाल स्ट्रेट होने के साथ-साथ चमकदार भी होते हैं।

केला और पपीता
एक बर्तन में केला और पपीता को अच्छे से मैश कर लें। अब इसमें एक चम्म्च शहद मिलाकर इसे बालों में लगाएं। जब ये पैक सूख जाये तो बालों में शैम्पू करके धीरे-धीरे कंघा कर लें। आपके बाल स्ट्रेट नजर आएंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com