पाना चाहते हैं सफेद मुहांसों से छुटकारा, आजमाए ये घरेलू उपाय
By: Ankur Fri, 27 Sept 2019 4:08:47
हर महिला की चाहत होती हैं कि उनके चहरे पर एक चमक बनी रहे और वे खूबसूरत दिखाई दे। इसके लिए महिलाऐं कई जतन भी करती हैं। लेकिन अक्सर चहरे पर पनपने वाले सफेद मुहांसों की वजह से चहरे की सुन्दरता घटने लगती हैं और महिलाऐं इसे दूर करने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। जबकि कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन घरेलू नुस्खों के बारे में।
एस्प्रीन
एस्प्रीन की एक गोली लें, उसे पीसें और पानी में भिगोकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को कॉटन बड से अपने मुंहासों के ऊपर लगाएं। इससे चेहरे के सफेद मुंहासें दूर हो जाएंगे। एस्प्रीन में भी एंटी – इन्फ्लामेट्री गुण होते है जो चेहरे की त्वचा पर होने वाली दिक्कतों को दूर कर देती है।
टूथपेस्ट
टूथपेस्ट में सिलिका होता है जो सुखाने के एजेंट के रूप में जाना जाता है। सामान्यत: टूथपेस्ट आपके मुंहासे को रात भर में सूखा देगा और इसमें पड़ने वाला मवाद आदि भी सूख जाता है। रात को सोते समय मुंहासों पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने से लाभ मिलेगा।
टी ट्री औयल
चाय के पेड़ के तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते है जो चेहरे के सफेद दानों या मुंहासों को दूर भगा देते है। आप घर पर, कौटन की बौल को इस औयल में भिगोएं और चेहरे पर डायरेक्ट लगा लें। ऐसा एक सप्ताह तक करें। इससे चेहरे के सभी मुहांसे दूर हो जाएंगे। टी ट्री औयल में एंटी – इंफ्लामेट्री गुण होते हैं इससे चेहरे के लाल धब्बे भी दूर हो जाते हैं।
पैराक्साइड
बेनजोयल पैराक्साइड का उपयोग बैक्टीरियल लिक्विड को मारने में किया जाता है जो मुंहासों से छुटकारा पाने के काम भी आता है। बेनजोयल पैराक्साइड, विभिन्न प्रकार के कन्सेन्ट्रेशन में आता है, लेकिन 2।5 प्रतिशत वाला घोल अन्य प्रकार के घोल से ज्यादा लाभकारी होता है, इसे लगाने से चेहरे पर किसी प्रकार की जलन नहीं होती है। इसे लगाने से चेहरे की मृत त्वचा भी आसानी से निकल जाती है और चेहरे पर चमक और दमक आ जाती है।
सालीसाईलिक एसिड
पैराक्साइड की तरह सालीसाईलिक एसिड भी बैक्टीरिया का नाश कर देती है। इसके इस्तेमाल से भी त्वचा की कोशिकाएं किसी भी प्रकार के संक्रमण से सुरक्षित रहती है और उसमें चमक आती है। अगर आपके चेहरे पर सफेद वाले मुंहासे है तो सोने से पहले इसे लगाएं और सुबह उठकर धो लें।